ED के सामने पेश हुए Prakash Raj, वकील के लिए गेट पर करते रहे इंतजार-Watch Video

Published : Jul 30, 2025, 12:46 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 02:20 PM IST
Prakash Raj

सार

सट्टेबाजी ऐप प्रमोशन मामले में एक्टर प्रकाश राज 30 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश हुए। वे यहां अपने वकील को लेकर पहुंचे थे। कैजुअल ड्रेस में प्रकाश राज ने खुद को नॉर्मल दिखाने की कोशिश जरुर की, लेकिन वे थोडा परेशान दिख रहे थे।  

Prakash Raj Appears ED in Betting App Case: प्रवर्तन निदेशालय (The Enforcement Directorate ) ने हाल ही में सट्टेबाजी ऐप के प्रमोशन के लिए कई फिल्मी हस्तियों को नोटिस जारी किया था। ईडी ने साउथ और बॉलीवुड में बराबर एक्टिव प्रकाश राज को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था। 30 जुलाई की सुबह एक्टर बशीरबाग स्थित ईडी ऑफिस में अधिकारियों के सामने पेश हुए।

प्रकाश राज के चेहरे पर दिखी टेंशन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रकाश राज हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी कार्यालय के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सामान्य रहने की बहुत कोशिश की, लेकिन एक्टर इस जांच की गंभीरत को अपने चेहरे दूर नहीं कर पाए। उन्होंने कैमरे को देखकर हल्की स्माइल जरुर दी, लेकिन बॉडी लैंग्वेज से वे परेशान नजर आए। वहीं वे काफी देर तक गेट पर अपने वकील का भी इंतजार करते देखे गए। 

देखें वीडियो-

 

 

एक्टर्स, सेलेब्रिटी को आइडल मानने वालों ने सट्टेबाजी में लगाए पैसे

सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी कई एफआईआरके बाद, ईडी ने मामले की जांच शुरू की है। आरोपों से पता चलता है कि फिल्मी सेलेब्रिटी के प्रमोशन कैंपेन ने कई लोगों को इन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों की तरफ अट्रेक्ट किया है। जिससे कुछ लोगों को नुकसान हुआ है। कई लोग इसमें अपनी बड़ी रकम गवां चुके हैं। वहीं कई जगहों से तो सुसाइड की खबरें भी आ चुकी हैं।

ईडी ने अब तक 36 फिल्मी सेलेब्रिटी, समाज में दबदबा रखने वाले लोग और यूट्यूबर्स को नोटिस भेजे हैं, इनमें लक्ष्मी मांचू भी शामिल हैं, जिन्हें 13 अगस्त को जांच के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?