PUSHPA 2 के लिए ऐसे तैयार होते थे अल्लू अर्जुन, सामने आया VIDEO, फैन्स क्रेजी

Published : Jan 03, 2025, 03:00 PM IST
pushpa 2 allu arjun makeover of pushparaj video

सार

पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन के मेकओवर का वीडियो वायरल! फिल्म के सेट से मेकअप और तैयारियों की झलकियां देखें। पुष्पाराज बनने की पूरी कहानी जानें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 में अपने किरदार पुष्पाराज के लिए कैसे तैयार हुए थे। उनका ये मेकओवर वीडियो देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है। वहीं, मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 29 दिन में 1189.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

अल्लू अर्जुन का मेकओवर वीडियो में क्या खास

सामने आए पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन के मेकओवर वीडियो में देखा जा सकता है कि वैनिटी वैन में मेकअप आर्टिस्ट उन्हें पुष्पाराज का लुक दे रहे हैं। आर्टिस्ट उनके बालों को एडजस्ट कर रहे हैं, साथ ही उनके फेस को भी चमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन मेकओवर के बाद वैनिटी वैन से पुष्पाराज बनकर बाहर आते हैं। इसके बाद उन्हें सेट पर दिखाया है, जहां वे लाल चंदन की लकड़ियों को देखते नजर आते हैं। इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार भी नजर आ रहे हैं, जो अल्लू अर्जुन को सीन के बारे में बताते दिख रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा सकता है कि डायरेक्टर के साथ अल्लू अर्जुन कैमरा की फुटेज भी देख रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म के सेट से एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि फिल्म में इस्तेमाल की गई लाल चंदन की लकड़ियां कैसे फॉम में से बनाई गई थी।

पुष्पा 2 का कमाई के बारे में

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज को 29 दिन हो गए हैं। इन 29 दिनों में फिल्म ने इंडिया में 1189.75 करोड़ का कारोबार किया है। 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने पहले वीक 725.8 करोड़ कमाए थे। दूसरे वीकेंड फिल्म की कमाई 264.8 करोड़ रही। तीसरे वीकेंड पर पुष्पा 2 ने 129.5 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथ वीक फिल्म की कमाई 69.65 करोड़ हुई। फिल्म को हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। मूवी ने हिंदी में अभी तक 778.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वर्ल्डवाइड भी पुष्पा 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

गेम चेंजर से होगा पुष्पा 2 का मुकाबला

पुष्पा 2 के पास ये वीक और है तगड़ी कमाई करने के लिए क्योंकि अगले वीक यानी 10 जनवरी को राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो रही है। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस है।

ये भी पढ़ें...

वो एक्टर, जिसने माशूका को इतना मारा, आज भी चेहरे पर जख्म के निशान

फिल्मों में जब ये TOP 8 हीरोइनें बनी विलेन, बॉक्स ऑफिस पर मचा था तहलका

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी