Pushpa 2 के स्टार ने धूमधाम से की शादी, देखें 10 Wedding Photos

कन्नड़ स्टार डाली धनंजय ने डॉ. धन्यता गौराकलर से मैसूर में शादी रचाई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।
Gagan Gurjar | Published : Feb 16, 2025 9:38 PM
110

Pushpa 2 : The Rule जैसी फिल्मों में नज़र आए कन्नड़ एक्टर और प्रोड्यूसर डाली धंनजय ने शादी कर ली है। डॉ. धन्यता गौराकलर के साथ उनकी शादी की रस्में मैसूर में पूरी हुईं। देखें इस शादी की तस्वीरें...

210

सोशल मीडिया पर डाली धनंजय और डॉ. धन्यता गौराकलर की शादी की पहली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

310

शादी के लिए डाली धनंजय ने ट्रेडिशनल ऑफ-व्हाइट और गोल्डन वेष्टि और कुर्ता पहना था, जिसे मैसूर पेटा ने और खास बना दिया।

410

वहीं डाली की दुल्हन डॉ. धन्यता गौराकलर मोटी लाल बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

510

बताया जा रहा है कि डाली और धन्यता की शादी बाद प्राइवेट इवेंट था, जो मैसूर के एग्जिबिशन ग्राउंड में पूरा हुआ।

610

शादी के बाद कपल ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-पहचाने चेहरे नज़र आए।

710

बता दें कि 39 साल के डाली धनंजय ने पिछली बार अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में जाली रेड्डी का किरदार निभाया था।

810

डाली धनंजय ने एक्टर के तौर पर कन्नड़ की 'बॉक्सर', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पोगारू', तेलुगु में 'पुष्पा : द राइज' और तमिल में Paayum Oli Nee Yenakku जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

910

डाली धनंजय ने कन्नड़ की Tagaru Palya नाम की फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें नागभूषण, अमृता प्रेम और तारा जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।

1010

डाली धनंजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे कन्नड़ की एक्शन ड्रामा 'उत्तरकांड' में देखा जाएगा, जिसमें शिवराजकुमार, ऐश्वर्या राजेश, विजय बाबू और योगेश भट की भी अहम् भूमिका होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos