450 करोड़ में बन रही Pushpa 2 The Rule को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का टीजर

Published : Mar 20, 2023, 05:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'पुष्पा : द राइज' की अपार सफलता के बाद उनके फैन्स इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। इस बीच फिल्म के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

PREV
17

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का लगभग 3 मिनट लंबा टीजर अल्लू अर्जुन के 41वें बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा।

27

सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के पहले पार्ट के कुछ हिस्सों को शामिल करते हुए एक वीडियो साझा किया गया। इसके साथ फिल्म के दूसरे पार्ट के टीजर का अनाउंसमेंट किया गया। 

37

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के लिए तीन मिनट का एक्शन टीजर काटा है, जिसे 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

47

बात 'पुष्पा 2 : रूल' की करें तो इस फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल हाल ही में विशाखापट्टनम में कंप्लीट किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां फिल्म के कई एक्शन सीन्स की शूटिंग की गई है। फिल्म का सेकंड पार्ट मूल रूप से अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल के टकराव पर बेस्ड होगा।

57

फिल्म के पहले पार्ट में फहाद फाजिल को मुख्य विलेन के रूप में पेश किया गया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी अहम भूमिका होगी, जिन्होंने पहले पार्ट में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था।

67

वाय रवि शंकर और नवीन येमिनी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को सुकुमार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 

77

फिल्म का पहला पार्ट 'पुष्पा : द राइज' 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर में लगभग 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसे देखते हुए मेकर्स को फिल्म के दूसरे पार्ट से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। 

और पढ़ें…

धमकी के बीच सलमान खान ने शेयर किया नए गाने का प्रोमो, देखकर लोग बोले- ये है भाई का जलवा

कृति सेनन ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? वायरल तस्वीरों में ऐसा क्या दिखा कि लोग लगाने लगे अंदाजा

रजनीकांत की बेटी की लाखों की ज्वैलरी चोरी, ऐश्वर्या ने पुलिस शिकायत में इन पर जताया शक

जिस साल शादी, उसी साल बनी मां, फिर 28 साल पति से दूर रही ये सिंगर, बड़ी दिलचस्प है यह LOVE STORY

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories