Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

Published : Mar 18, 2023, 09:55 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आर चंद्रू की 120 करोड़ के बजट वाली फिल्म कब्जा शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के साथ इसकी स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में की गई। इस मौके पर श्रिया सरन के पति उन्हें सरेआम बाहों में लेकर किस करते नजर आए। देखें फोटोज...

PREV
17

फिल्म कब्जा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त श्रिया सरन के पति ने उन्हें किस किया।

27

फिल्म की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन सफेद रंग की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में नजर आई। इस मौके पर वह पति संग रोमांटिक दिखी।

37

स्क्रीनिंग में फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस मौके पर कमाल आर खान भी नजर आए।

47

प्रोड्यूसर आनंद पंडित फिल्म कब्जा की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के साथ पोज दिए।

57

फिल्म कब्जा देखने कवि शैलेष लोढ़ा भी पहुंचे। वहीं, जावेद जाफरी भी इस मौके पर नजर आए।

67

नील नीतिन मुकेश और पूनम ढिल्लन भी फिल्म कब्जा की स्क्रीनिंग में नजर आए।
 

Recommended Stories