Oscars 2023 में राम चरण की अधूरी रह गई यह ख्वाहिश, नाटू नाटू स्टार ने कर रखी थी पूरी तैयारी

Published : Mar 17, 2023, 09:39 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 09:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : राम चरण तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं । RRR मूवी ने उन्हें ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है । नाटू- नाटू सांग ने गोल्डन ग्लोब के बाद ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है, वहीं राम चरण की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई है।

PREV
110
राम चरण बने ग्लोबल सनसनी

राम चरण आरआरआर के साथ एक ग्लोबल सनसनी के रूप में उभरे हैं ।  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टर की तूती बोल रही है।  हर बड़े प्लेटफॉर्म पर उन्हें इनवाइट किया जा रहा है।  

210
नाटू- नाटू ने जीता ऑस्कर

एसएस राजामौली के डायरेक्शन में  ब्लॉकबस्टर मूवी के नाटू- नाटू ट्रैक ने हाल ही में बेस्ट ओरिजनल सांग का ऑस्कर जीता है । इस मूवी ने दुनिया भर में मौजूद भारतीयों को खुशी और पार्टी मनाने का मौका दिया है।  

310
रामचरण - जूनियर एनटीआर को नहीं मिला मौका

गाने को ऑस्कर में भी परफॉर्म किया गया था ।  हालांकि राम चरण और जूनियर एनटीआर इस टीम में शामिल नहीं थे ।

410
अधूरी रह गई राम चरण की ख्वाहिश

राम चरण ने शुक्रवार, 17 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पार्टीसिपेट किया, इस दौरान उन्होंने आरआरआर और ऑस्कर को लेकर किए गए सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया।  

510
परफॉर्म करने के लिए थे पूरी तरह से तैयार

राम चरण ने खुलासा किया कि वह ऑस्कर के मंच पर  नाटू नाटू पर परफॉर्म करने के लिए तैयार थे।   लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने  एकेडमी अवार्ड में  इस पर डांस करने वाले आर्टिस्ट की जमकर तारीफ भी की है।
 

610
ट्रॉप ने किया बेहतर परफॉरमेंस

राम चरण ने कहा कि "मैं तैयार था। मैं उस कॉल को लेने के लिए 100 फीसदी रेडी था। लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ । ट्रॉप ने हमसे बेहतर काम किया । राम चरण ने ये भी कहा हमने इतने सारे  इंटरव्यु में इसे किया है। अब हमारे लिए रेस्ट का टाइम है। 

710
स्टेप मिलाना हो रहा था मुश्किल

राम चरण ने इससे पहले इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि "मेरे घुटने अभी भी लड़खड़ा रहे हैं। मेरे को-स्टार (जूनियर एनटीआर) और मैंने टफ स्टेप्स किए हैं। हम दोनों को डांस मैच करना था, लेकिन मैं कैसे देख सकता था कि वह क्या कर रहा है ? 

810
17 रीटेक के बाद ओके हुआ था शॉट

राम चरण ने कहा कि  हमने इसे मैच करने के लिए 17 रीटेक किए । इसलिए हम इसे ब्यूटीफुल टार्चर कह सकते हैं । 
 

910
राम चरण का वर्क फ्रंट

राम चरण RC 15 की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें कथित तौर पर  राम चरण को दो  डिफरेंट शेड्स के किरदार निभाते आएंगे। इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस होंगी।  आरसी 15 के कलाकारों में अंजलि, जयराम और नासर शामिल हैं।
 

Recommended Stories