
Pawan Kalyan Film Ustaad Bhagat Singh Update: साउथ एक्टर पवन कल्याण अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेडेट फिल्म उस्ताद भगत सिंह (Ustaad Bhagat Singh) से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर राशि खन्ना (Raashii Khanna) की एंट्री हुई है। मूवी में उनका नाम 'श्लोका’ होगा।
उस्ताद भगत सिंह के मेकर्स द्वारा फिल्म से राशि खन्ना का पहला लुक शेयर किया गया है। माइथी मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर राशि की फिल्म में एंट्री की जानकारी शेयर की है। पोस्ट शेयर कर लिखा- टीम #UstaadBhagatSingh @RaashiiKhanna का 'श्लोक' के रूप में स्वागत करती है। वो सेट पर अपने ग्रेस और चार्म के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है। POWER STAR @pawankalyan @harish2you @sreeleela14. बता दें कि ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसके डायरेक्टर हरीश शंकर हैं।
डायरेक्टर हरीश शंकर की फिल्म उस्ताद भगत सिंह में राशि खन्ना के किरदार का नाम श्लोका होगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल काफी दमदार होगा। बता दें कि राशि की पवन कल्याण के साथ वाली ये पहली फिल्म है। ये एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें श्रीलीला, पूजा हेगड़े, गौतमी, टेम्पर वामसी, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, अविनाश नागा महेश भी नजर आएंगे।
खबरों की मानें तो राशि खन्ना फिलहाल पवन कल्याण के साथ फिल्म उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग हैदराबाद में कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिरी तक जारी रहेगी। मेकर्स चाह रहे हैं कि अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने से पहले राशि के हिस्से का शूट पूरा कर लिया जाए। अगला शूटिंग शेड्यूल अगस्त में शुरू होगा।
पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह के अलावा राशि खन्ना और भी कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वे जल्दी ही फिल्म 'तेलुसु कड़ा' में नजर आएंगी। वे एक्टर विक्रांत मैसी के साथ बॉलीवुड फिल्म 'तलाखों में एक' में भी नजर आएंगी। बता दें कि फैन्स उनकी फिल्म 'फर्जी 2' का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू होने वाली है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।