
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिनमें उनकी जबरदस्त बॉडी देखने को मिल रही है। यह तस्वीर उन्होंने डायरेक्ट जिम से शेयर की है। उन्हें इसमें जिम कॉस्टयूम में देखा जा सकता है। लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने यह खुलासा भी कर दिया है कि उन्होंने अपनी यह कसी हुई बॉडी अपकमिंग फिल्म के लिए बनाई है। 40 साल के राम चरण का ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्वीर के कमेंट बॉक्स में वे उनकी तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
राम चरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'Peddi' के लिए यह ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "Peddi मूवी के लिए चेंजओवर की शुरुआत। Pure grit. True joy (शुद्ध धैर्य। सच्चा आनंद।)." तस्वीर में राम चरण के टोंड बाइसेप्स दिखाई दे रहे हैं, जो ना केवल उनके फैन्स, बल्कि उनके कलीग्स का ध्यान भी खींच रहे हैं।
राम चरण की तस्वीर देख फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी और पेद्दी मूवी की टीम ने फायर इमोजी शेयर का उनका हौसला बढ़ाया है। वहीं कई फैन्स ने भी ऐसी ही इमोजी कमेंट बॉक्स में डाली हैं। एक फैन ने लिखा है, "ये बाइसेप्स मुझे डराते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, 'बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट।" एक यूजर ने लिखा है, "बीस्ट मोड एक्टिवेटेड।" एक यूजर का कमेंट है, "किंग कोंग चरण।" एक यूजर ने लिखा है, "ओह माय गॉड...सुबह का सबसे बड़ा धमाका।"
राम चरण जिस 'पेद्दी' फिल्म के लिए ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं, उसका निर्देशन बची बाबू सना कर रहे हैं। इसमें पहली बार स्टार का मस्क्युलर अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में जान्हवी कपूर राम चरण के अपोजिट नज़र आएंगी। यह तेलुगु फिल्म अगले साल 27 मार्च को पैन इंडिया रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण वेंकट सतीश किलारू वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले कर रहे हैं और 'पुष्पा 2' फेम Mythri Movie Makers इसे प्रेजेंट कर रहे हैं। सुकुमार ने फिल्म की कहानी लिखी है और ए. आर. रहमान इसका म्यूजिक दे रहे हैं।