अमेजन के जंगल में राजामौली करेंगे खेल, जानें क्या होगा फिल्म का बजट

RRR के बाद, एस.एस. राजामौली महेश बाबू के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो अमेजन के जंगलों में आधारित होगा। फिल्म 'बॉन्ड' जैसा एक्शन और रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 11:20 AM IST / Updated: Sep 19 2024, 05:03 PM IST

डायरेक्टर राजामौली जब कोई लक्ष्य तय करते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. हर फिल्म के साथ उन्होंने ये साबित किया है. अब उन्होंने एक और बड़ा लक्ष्य रखा है और इस बार निशाना है अमेजन के घने जंगल. लेकिन जंगल में आखिर ऐसा क्या है जो जक्कन को इतना आकर्षित कर रहा है? और इस सफ़र में उनका साथ कौन दे रहा है? 

राजामौली की फिल्मों पर पूरी दुनिया की नजर होती है. RRR को ऑस्कर मिलने के बाद तो हॉलीवुड भी उनके आगे नतमस्तक है. हर कोई जानता है कि मौली बड़े परदे पर जादू बिखेरते हैं. बाहुबली और RRR इसका जीता जागता सबूत हैं... और अब सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहे हैं. कहानी सुनकर लगता है कि ये फिल्म हमें अमेजन के जंगलों का सफ़र कराएगी. RRR के दो साल बाद, राजामौली एक्शन कहने को तैयार हैं और इस बार सामने हैं टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू. इस बार राजामौली अपनी फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, हॉलीवुड की 'बॉन्ड' फिल्मों जैसा एक्शन और रोमांच. ख़ास बात ये है कि कहानी अमेज़न के जंगलों में सेट होगी और प्रिंस महेश बाबू हमें 'बॉन्ड' लुक में नज़र आएंगे. 

Latest Videos

अमेजन के जंगल अपने आप में एक अलग ही दुनिया हैं, यहाँ अजूबे ही अजूबे देखने को मिलते हैं. राजामौली की टीम का सपना है इसी घने जंगल में अपनी फिल्म की शूटिंग करना. कहा जा रहा है कि ये एक अद्भुत और रोमांचक फिल्म होगी. इस फिल्म को दुर्गा आर्ट्स के बैनर तले के.एल. नारायण प्रोडूस करेंगे. 2027 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का बजट 500 से 750 करोड़ के बीच हो सकता है. फिल्म को अभी SSMB29 नाम दिया गया है और दिसंबर से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. देखना होगा कि इस बार जक्कन दर्शकों के लिए कैसा जादू रचते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया