जब गुडों के बीच घिर गया था पुष्पा! तब पेजर्स ने निभाई थी अहम भूमिका, जानें कैसे?

लेबनान में हुए पेजर्स अटैक ने दुनिया को हिला दिया है, लेकिन क्या आपको याद है पुष्पा फिल्म में पेजर्स ने हीरो की जान बचाई थी? जानिए पेजर्स का उपयोग फिल्म में कैसे हुआ और असल जिंदगी में यह कितना खतरनाक हो सकते हैं।

sourav kumar | Published : Sep 18, 2024 2:27 PM IST

पुष्पा मूवी में पेजर्स का जादू। बीते 2 दिनों से पेजर्स नाम का शब्द खबरों की हैडलाइन में छा गया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह लेबनान पर 17 सितंबर को हुआ पेजर्स अटैक। इस सीरियल ब्लास्ट में कम से कम एक साथ 5 हजार पेजर्स में धमाका हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि, इस स्थिति में तो बेरूत में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। लेकिन भारतीय साउथ सिनेमा के एक मूवी में इसी पेजर्स ने हीरो की जान बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि, ये काल्पनिक है। लेकिन फिर भी पेजर्स के इस्तेमाल को केंद्रित करने का काम किया गया है।

भारत में 17 December 2021 पुष्पा: द राइज़ नाम की एक साउथ बेल्ट की मूवी रिलीज हुई थी। जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में वो लाल चंदन की लकड़ी की कालाबाजारी का काम करते हैं। इसी दौरान उनकी दुश्मनी उन्हीं के साथ काम करने वाले पार्टनर रंगा रेड्डी से हो जाती है। अल्लू अर्जुन के दुश्मनों को पता चल जाता है कि पुष्पा ने ही उनके भाई को मारा था और बिजनेस में बहुत मुनाफा भी कमा रहा है। इसी बात का बदला लेने के लिए  हीरो को गाड़ी में बिठा कर जंगल की तरफ जाने लगते हैं। तभी अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पा का दोस्त उसको पेजर्स पर मैसेज भेजता है उसकी जान को खतरा है। इसके लिए वो डेंजर लिखकर मैसेज सेंड करता है।

Latest Videos

पुष्पा मूवी में अल्लू अर्जुन क्यों करता पेजर्स का इस्तेमाल?

बता दें कि मूवी में पेजर्स का इस्तेमाल फिल्म का हीरो अपने कई कामों में करता था। इससे वो बिना किसी को बताए अपना काला कारोबार आराम से करता था। क्योंकि वो जिस तरह से लाल चंदन की लकड़ी की स्मगलिंग करता था। उसमें फोन का इस्तेमाल करना मुश्किल खड़ा कर सकता था। क्योंकि पुलिस फोन को बेहद आसानी से ट्रैक कर लेती। लेकिन पेजर्स को ट्रैक करना आसान नहीं है। इसकी पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि पेजर्स बिना इंटरनेट और सिम नेटवर्क के काम करता है। पेजर्स मैसेज सेंड करने के लिए रेडियो फ्रिक्वेन्सी का इस्तेमाल करता है।

ये भी पढ़ें: हिजबुल्लाह और पेजर्स का रहस्य: जानें इसके पीछे का राज

Share this article
click me!

Latest Videos

न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action