
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टर रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर (Jailer) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्म ने रिलीज के साथ ही जमकर कमाई भी की। रिपोर्ट्स की मानें तो जेलर ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बता दें कि जेलर के मेकर्स मूवी की सक्सेस से बेहद खुश है और इसी खुशी को उन्होंने अपने क्रू मेंबर्स के साथ भी शेयर किया। खबर है कि जेलर के मेकर्स ने फिल्म से जुड़े करीब 300 क्रू मेंबर्स को सोने के सिक्के गिफ्ट में किए हैं। बता दें कि सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के खिलाफ कड़ी टक्कर का सामना करने के बावजूद जेलर ने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बेहतीरन कमाई की। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर निर्माता कलानिधि मारन ने चेन्नई में जेलर की एक भव्य सफलता पर बैठक आयोजित की और फिल्म के 300 से अधिक क्रू मेंबर्स को सम्मानित किया।
खुश है रजनीकांत की जेलर निर्माता
रविवार को चेन्नई में जेलर के लिए एक भव्य सफलता बैठक आयोजित की गई, जहां निर्माता कलानिधि मारन ने फिल्म के लिए काम करने वाले 300 से अधिक लोगों को सोने के सिक्कों से सम्मानित किया। यह खबर प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर की गई थी। इससे पहले फिल्म के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद निर्माता ने रजनीकांत को 1.24 करोड़ की बीएमडब्ल्यू x7 कार गिफ्ट में दी थी। इस खबर को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा था- खबर आ रही है कि कलानिधि मारन द्वारा सुपरस्टार #रजनीकांत को सौंपे गए लिफाफे में 100 करोड़ की राशि का एक चेक है। यह एक #जेलर प्रॉफिट शेयरिंग चेक है, जो फिल्म के लिए सुपरस्टार के पहले से भुगतान की गई फीस (110 करोड़) से अधिक है। कुल 210 करोड़ रुपए से सुपरस्टार रजनीकांत को भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाला एक्टर बना दिया है।
जेलर के बारे में
फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा, जैकी श्रॉफ, मिरना मेनन, सुनील, नागा बाबू, योगी बाबू और वसंत रवि भी हैं। वहीं, मोहनलाल और शिव राजकुमार का भी फिल्म में कैमियो है। फिल्म को हाल ही में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया और यह हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें...
इश्कबाजी में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का जवाब नहीं, इनसे जुड़ा नाम
अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिसका सबको इंतजार, जानें कब होगी रिलीज
इन 10 फिल्मों को पछाड़ सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली मूवी बनी SRK की जवान
देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Gadar 2 के निशाने पर अब SRK की पठान