रजनीकांत का नाम, आवाज और फोटोज यूज करने वालों के लिए वॉर्निंग, सुपरस्टार ने जारी किया नोटिस

Published : Jan 29, 2023, 09:32 AM IST
rajinikanth issues legal notice against use of his name voice and photos for commercial use without permission KPJ

सार

साउथ स्टार रजनीकांत ने शनिवार को एक लीगल नोटिस जारी कर उन लोगों को चेतावनी दी है, जो उनकी फोटोज, नाम और आवाज का बिना परमिशन के यूज करते है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने शनिवार को एक लीगल नोटिस कर उनके नाम, आवाज और फोटोज का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत से करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रजनीकांत के वकील द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि वो एक फेमस एक्टर है, जिन्होंने दशकों तक कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और उन्हें सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है। नोटिस में कहा गया है कि ये हमारे संज्ञान में आया है कि कई प्लेटफॉर्म, माध्यम और विभिन्न प्रोडक्ट निर्माता पापुलैरिटी हासिल करने और जनता को अपने प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए अट्रैक्ट करने हमारे क्लाइंट का नाम, फोटोज और आवाज का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। नोटिस में तर्क दिया गया है कि डिजिटल और फिजिकल प्लेटफार्म्स पर इस्तेमाल करने से रजनीकांत की छवि, नाम और तस्वीरें, जो उनके लिए विशिष्ट हैं, उससे जनता के मन में भ्रम और धोखा पैदा होने की संभावना है। नोटिस में कहा गया है कि हमारे मुवक्किल (रजनीकांत) का उनके व्यक्तित्व, छवि, आवाज के व्यावसायिक उपयोग पर एकमात्र अधिकार है।

रजनीकांत की फोटो-आवाज-नाम का यूज करने पर होगी कार्रवाई

रजनीकांत के वकील द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई हमारे मुवक्किल के व्यक्तित्व/प्रचार/सेलिब्रिटी अधिकारों का उल्लंघन करता है, जिसमें उनके व्यक्तित्व के सभी पहलू शामिल हैं, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले अमिताभ बच्चन ने भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी इजाजत के बगैर उनकी फोटो, आवाज और नाम का कई ब्रांड अपने फायदे के लिए यूज कर रहे है। उन्होंने नोटिस जारी कर कहा था- बिना उनकी परमिशन के ऐसा कोई ना करें।

रजनीकांत का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि 72 साल के रजनीकांत अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। दिसंबर 2022 में उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म जेलर का फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा शेयर किया गया था। जैसे ही फिल्म से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक सामने आया, फैन्स क्रेजी हो गए थे। आपको बता दें कि फैन्स उनकी फिल्म जेलर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। फिल्म में उनके साथ शिवा राजकुमार, तमन्ना, राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ. योगी बाबू लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन हैं। रजनीकांत आखिरी बार फिल्म अन्नाथे में नजर आए थे। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी इन 10 हीरोइनों में से 8 जी रही गुमनाम जिंदगी, 2 अब दुनिया में नहीं

पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक

10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?