2015 में शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिलवाले' मलेशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी। अब रजनीकांत ने अपनी फिल्म 'जेलर' के जरिए इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वह भी बहुत बड़े मार्जिन से।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) की तूफानी कमाई के बीच रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी 'जेलर' (Jailer )मजबूती के साथ खड़ी हुई हुई है और अपने नाम नए-नए रिकॉर्ड जोड़ती जा रही है। अब इस फिल्म ने एसआरके का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'जेलर' अब मलेशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने वहां 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिलवाले' मलेशिया की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म थी।
'जेलर' के डिस्ट्रीब्यूटर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की गई है। इसमें जेलर का एक पोस्टर साझा किया गया है, जिसके ऊपर लिखा है, "मलेशिया में रिलीज हुई सभी भारतीय फिल्मों में जेलर का कलेक्शन सबसे ज्यादा है।" पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, "और रिकॉर्ड टूटना जारी है। हमें यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि 'जेलर' ने मलेशिया में सभी भारतीय फिल्मों में भारी अंतर से सबसे ज्यादा कमाई की है। इतिहास में ऐसा लम्हा पहले कभी नहीं आया।" बताया जा रहा है कि अब तक शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिलवाले' इस लिस्ट में टॉप पर थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी।
वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के बार रजनीकांत की 'जेलर'
अगर रजनीकांत की 'जेलर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने लगभग 604.83 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है। इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 340 करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है । नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, योगी बाबू, मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, किशोर और नागा बाबू जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। तमिल के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म OTT पर भी आ चुकी है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
और पढ़ें…
'जवान' ने सलमान-आमिर की सभी फिल्मों को पछाड़ा, बनी 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म