Rajinikanth की 'कुली' का धांसू डांस ट्रेक 'मोनिका' रिलीज़, पूजा हेगड़े का दिखा जलवा

Published : Jul 11, 2025, 07:22 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 07:57 PM IST
Pooja Hegde

सार

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का दूसरा साउंड ट्रेक 'मोनिका' रिलीज़ हो गया है। इसमें पूजा हेगड़े ज़बरदस्त डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र आ रही हैं। अनिरुद्ध रविचंदर ने इसे कंपोज किया है।

Coolie 2nd single Monica OUT : रजनीकांत स्टारर कुली ( Rajinikanth starrer Coolie ) 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले, मेकर ने इसका दूसरा सॉन्ग, मोनिका, रिलीज़ कर दिया है, इसमें पूजा हेगड़े की कातिल अदाओं से नजरें हटना मुश्किल हो रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित गीत "मोनिका" को म्यूजिक डायरेक्टर स्वयं सुभालाशिनी के साथ मिलकर आवाज दी है। विष्णु एडवन द्वारा रचित इस गीत को सैंडी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया हैं।

 

रजनीकांत की अपकमिंग मूवी का डांस ट्रेक हुआ रिलीज

नवीनतम डांस ट्रैक को शेयर करते हुए, फिल्म मेकर कैप्शन दिया, "मोनिका, मेरी प्यारी मोनिका! पूजा हेगड़े स्टारर #कुली का दूसरा सिंगल #मोनिका अब रिलीज़ हो गया है !" इसमें पूजा हेगड़े बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं। 

 



मोनिका गाना बढ़ाएगा कुली फिल्म की कहानी को आगे

पूजा हेगड़े का ये स्पेशल आयटम नंबर डांस ट्रेक है। इस गाने के जरिए फिल्म में एक अहम मोड़ पर आने की संभावना जताई गई है। इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म में कोई स्पेशल गाना रखने से परहेज किया है, हालांकि मोनिका गाना कहनी को आगे बढ़ाने वाला है।


कुली की स्टार कास्ट, मिस्टर परफेक्शनिस्ट भीआएंगे नजर 

कुली एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फ़िल्म है जो गोल्ड की तस्करी करने वाले माफिया पर बेस्ड है। इसमें नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर, संदीप किशन (  Nagarjuna, Upendra, Shruti Haasan, Sathyaraj, Soubin Shahir, Sandeep Kishan ) और रेबा मोनिका जॉन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आमिर खान भी कैमियो में नज़र आ सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!