Ram Charan की फैमिली में इतने सुपरस्टार, Allu Arjun से भी है खास रिश्ता

Published : Mar 27, 2024, 11:45 AM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 11:52 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ सुपरस्टार रामचरण 27 मार्च को अपना 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। आरआरआर स्टार का जन्म साल 1985 में चैन्नई में हुआ था। राम चरण के पिता साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उनकी फैमिली में और कई स्टार हैं।

PREV
18

साउथ सुपरस्टार राम चरण ( Ram Charan ) 27 मार्च को अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

28

चेन्नई में जन्मे राम चरण को एक्टिंग का गुण विरासत में मिला है। उनकी फैमिली के कई मेंबर साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

38

राम चरण के दादा कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद राव के तीन बेटों का नाम चिरंजीवी, नागेंद्र बाबू और पवन कल्याण है । ये सभी साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं।

48

राम चरण के पिता चिरंजीवी ( Chiranjeevi ) तेलगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उन्होंने अल्लू अरविंद की सिस्टर सुरेखा से शादी की है।

58

अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन ( allu arjun ) पुष्पा राइजिंग के बाद पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। राम चरण और अल्लू अर्जुन रिश्ते में कजिन ब्रदर हैं।

68

 राम चरण की कजिन सिस्टर निहारिका भी जानीमानी एक्ट्रेस हैं। राम चरण की दो रियल सिस्टर का नाम सुष्मिता कोनिडेला, श्रीजा कोनिडेला है।

78

राम चरण के पिता चिरंजीवी सुपरस्टार हैं, पवन कल्याण भी हिट स्टार है, वहीं उनके दूसरे चाचा का नाम नागेंद्र बाबू है।एक्टर की दो बुआ का नाम है विजया दुर्गा और माधवी राव है।

88

राम चरण ने अनिल कामिनेनी की बेटी उपासना से शादी की हैं। उनके ग्रेंडफादर डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी अपोलो हॉस्टिपल के चेयरमैन हैं ।

Read more Photos on

Recommended Stories