PHOTOS: वेंकटेश की बेटी की शादी में जुटे साउथ इंडियन स्टार्स, चाय की चुस्की लेते दिखे महेश बाबू

Published : Mar 16, 2024, 11:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के दिग्गज स्टार वेंकटेश की बेटी हव्यवाहिनी ने डॉ. निशांत से शादी कर ली है। शुक्रवार (15 मार्च) को उनकी शादी की रस्में हैदराबाद में हुई। इस मौके पर कपल को बधाई देने साउथ इंडियन सिनेमा के कई सेलेब्स पहुंचे।

PREV
17

हव्यवाहिनी और डॉ. निशांत ने अपने प्रियजनों और फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स की मौजूदगी में शादी की।

27

वेंकटेश की बेटी हव्यवाहिनी की शादी हैदराबाद के एक प्राइवेट कन्वेंशन सेंटर में हुई, जिसमें कुछ पॉलिटिक्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

37

साउथ इंडियन सिनेमा से सुपरस्टार महेश बाबू, उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर, बेटी सितारा घट्टमनेनी, सुपरस्टार चिरंजीवी और कार्थी समेत कई सेलेब्स दिखाई दिए।

47

हव्यवाहिनी और डॉ. निशांत की शादी की सेरेमनी संगीत के साथ शुरू हुई थी। इसके बाद मेहंदी और पेली कुतुरु सेरेमनी हुई।

57

शादी में हव्यवाहिनी ने जहां ट्रेडिशनल पिंक और गोल्ड पट्टू साड़ी पहनी थी तो वहीं डॉ. निशांत को आइवरी शेरवानी में देखा गया।

67

बता दें कि हव्यवाहिनी और निशांत ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी। बताया जा रहा है कि रविवार को कपल का वेडिंग रिसेप्शन हो सकता है।

77

वेंकटेश 4 बच्चों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी आश्रिता की शादी विनायक रेड्डी से हुई है। हव्यवाहिनी और आश्रिता के अलावा उनका एक बेटा अर्जुन और बेटी भावना दग्गुबती भी हैं।

और पढ़ें…

मुश्किल में घिरी 600 CR में बन रही रामायण, इस खास शख्स ने छोड़ी फिल्म!

कौन है TV की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी? सलमान खान को भी दे रही टक्कर

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories