अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बीवी, जो 2 डिजास्टर देने के 13 साल बाद फिर बॉलीवुड में लौटी

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'शैतान' रिलीज हो गई है। अजय देवगन के अपोजिट इस फिल्म में तमिल फिल्म एक्ट्रेस ज्योतिका नज़र आ रही हैं। यह बीते 26 साल में ज्योतिका की तीसरी हिंदी फिल्म है। जानिए ज्योतिका के बारे में सबकुछ...

Gagan Gurjar | Published : Mar 8, 2024 12:49 PM IST
17

बॉलीवुड में ज्योतिका की वापसी

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शैतान' से एक्ट्रेस ज्योतिका ने बॉलीवुड में वापसी की है। उनकी यह वापसी 13 साल बाद हुई है। खास बात यह कि उनकी पहली हिंदी फिल्म 26 साल पहले आई थी।

27

डिजास्टर रहा था ज्योतिका का बॉलीवुड डेब्यू

ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ही बॉलीवुड से की थी। 1998 में उनकी पहली फिल्म 'डोली सजाके रखना' अक्षय खन्ना के साथ थी। प्रियदर्शन निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

37

तमिल फिल्मों की हीरोइन बनीं ज्योतिका

ज्योतिका ने 1999 में अजीत कुमार स्टारर फिल्म 'वाली' से तमिल डेब्यू किया और फिर पलटकर नहीं देखा। वे मूल रूप से तमिल फिल्मों की हीरोइन ही बन गईं।

47

2001 में हिंदी फिल्मों में लौटी थीं ज्योतिका

ज्योतिका 2001 में फिल्म 'लिटिल जॉन' से हिंदी फिल्मों में लौटी थीं। हालांकि, यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और अंग्रेजी में भी रिलीज हुई थी। डिजास्टर साबित हुई इस फिल्म में अनुपम खेर और नसर की भी अहम् भूमिका थी।

57

तीन अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी दिखीं ज्योतिका

ज्योतिका को हिंदी और तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी देखा जा चुका है। हालांकि, इनकी संख्या बेहद कम है।

67

हिंदी में धमाकेदार वापसी कर रहीं ज्योतिका

ज्योतिका की कमबैक फिल्म 'शैतान' से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। इतना ही नहीं, उनकी दो अन्य हिंदी फ़िल्में 'श्री' और 'डब्बा कार्टेल' भी प्रोडक्शन स्टेज में हैं, जो जल्दी ही रिलीज होंगी।

77

तमिल सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं ज्योतिका

ज्योतिका ने 11 सितम्बर 2006 को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या से शादी की। दोनों ने ' Poovellam Kettuppar' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है। शादी से पहले सालों तक वे एक-दूसरे को डेट करते रहे हैं। सूर्या और ज्योतिका के दो बच्चे (बेटी दीया और बेटा देव) हैं।

और पढ़ें…

Shaitaan के बजट की आधी रकम तो अजय देवगन ले गए, जानिए किसे कितनी फीस मिली

कौन है यह एक्ट्रेस, जो शैतान में अजय देवगन की बेटी बन सब पर भारी पड़ी?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos