गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले Ram charan के घर विराजे गणपति बप्पा, चिरंजीवी ने किया भगवान विघ्नहर्ता का वेलकम

Published : Sep 18, 2023, 05:16 PM ISTUpdated : Sep 18, 2023, 05:26 PM IST
ram charan

सार

RRR स्टार राम चरण के घर भी गणपति बप्पा की स्थापना हो गई है। इस मौके पर चिंरजीवी समेत फैमिली का हर मेंबर मौजूद रहा ।सभी ने पूरे भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजन- अर्चन कर गणेश जी से परिवार की सुख शांति की कामना की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क Ganesh Chaturthi 2023 : पूरे देश में गणेश चतुर्थी 2023 (Ganesh Chaturthi 2023) की धूम देखने को मिल रही है । हिंदू और दूसरे धर्मो को मानने वाले भी भगवान गणेश में अपनी श्रद्धा रखते हैं। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का त्यौहार पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। इसमें आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी भी शामिल होते हैं। वहीं साउथ में भी गणेश जी को पूजने वालों की तादाद कम नहीं है।

रामचरण के घर विराजे भगवान गणेश

साउथ इंडस्ट्री के टॉप सेलेब्रिटी भगवान गणेश की स्थापना करके उनका विधिवत तरीके से पूजन-अर्चन करते हैं। RRR स्टार राम चरण के घर भी गणपति बप्पा की स्थापना हो गई है। इस मौके पर चिंरजीवी समेत फैमिली का हर मेंबर मौजूद रहा । सभी ने पूरे भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजन- अर्चन कर गणेश जी से परिवार की सुख शांति की कामना की है।

चिरंजीवी की पोती  का पहले गणेश उत्स

इस पूजा में सबसे बड़ा अट्रेक्शन चिंरजीवी पोती थी। जो जन्म लेने के बाद पहली बार गणेश चतुर्थी का ये कार्यक्रम देख रही थी। वहीं चिंरंजीवी तो पूरे समय अपनी पोती को ही निहारते रहे । हालांकि इससे पहले उन्होंने भी भगवान गणेश की  स्थापना की, पूरे विधि विधान से गणपति बप्पा का घर में विराजने के लिए आव्हान किया ।

 

 

 

 

गणेश चतुर्थी पर जुटी पूरी फैमिली

गणेश चतुर्थी की पूजन- अर्चन की ये तस्वीरें राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पिक्स में राम चरण के बगल में उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला, पीछे चिरंजीवी और फैमिली के दूसरे मेंबर नज़र आ रहे हैं। उपासाना अपनी बेटी क्लिन कारा को गोद में मिले हुए हैं। वहीं चिरंजीवी का पूरा ध्यान अपनी पोती पर ही है। वे क्यूट स्माइल के साथ क्लिन कारा को निहार रहे हैं। इस दौरान उपासना कैमरे को पोज देती दिख रही हैं।


ये भी पढ़ें -

Hartalika Teej : ये भोजपुरी गाने महादेव को कर देंगे खुश, पति की प्यारी बनना तो तैयार कर लें प्ले लिस्ट

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की रोमांटिक अदाओं ने मचाया कोहराम, 'मछरी के कांट के नथुनिया' हुआ वायरल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले