ब्रह्मानंदम के बेटे की शादी में लगा सेलेब्स का जमावड़ा, फिल्म स्टार्स से लेकर पॉलिटिशियंस तक पहुंचे

Published : Aug 19, 2023, 08:45 PM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 09:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ इंडस्ट्री के स्टार ब्रह्मानंदम के बेटे सिद्धार्थ की शादी हैदराबाद में गरिमामय कार्यक्रम में संपन्न हुई । दूल्हा सिद्धार्थ और दुल्हन ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए साउथ के सुपरस्टार समेत टॉप पॉलीटीशियन की जमावड़ा लगा।

PREV
19

ब्रह्मानंदम ( Brahmanandam ) साउथ इंडस्ट्री के बेहद फेमस एक्टर है। उन्होंने एक हजार से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। फैंस उन्हें हास्य ब्रह्मा ( Hasya Brahma) भी कहते हैं।

29

हास्य ब्रह्मा की छोटे बेटे सिद्धार्थ की शादी शुक्रवार (18 अगस्त) की रात हैदराबाद के गाचीबोवली फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में अन्वय कन्वेंशन में संपन्न हुई ।

39

बूरा विनय कुमार और पद्मजा की बेटी ऐश्वर्या की शादी ब्रह्मानंदम के बेटे सिद्धार्थ से हुई है। शादी समारोह में तमाम फिल्मी और पॉलीटिकल सेलेब्रिटी ने शिरकत की और नवविवाहित कपल को आशीर्वाद दिया ।

49

इस शादी में एबीएन आंध्र ज्योति एंटरप्राइजेज के एमडी वेमुरी राधा कृष्ण, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू,  सिनेमैटोग्राफी मंत्री थलासानी श्रीनिवास यादव, जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, एर्राबेली दयाकर राव, कमलाकर, गंगुला मौजूद थे।

59

  कपल को आशीर्वाद  देने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी पहुंचे । उन्होंने कपल को शादी की शुभकामनाएं दीं ।  

69

इस मौके पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से, नंदमुरी बालकृष्ण, मांचू मोहन बाबू, मुरली मोहन, राजेंद्र प्रसाद, कोटा श्रीनिवास राव, राजशेखर, राम चरण, उपासना, चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा, श्रीकांत परिवार, साई कुमार परिवार, मांचू विष्णु जैसे सितारे अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए ।

79

शादी में कोडंडारामी रेड्डी, एसवी कृष्णा रेड्डी, त्रिविक्रम श्रीनिवास, शेखर कम्मुला, अभिनेता राव रमेश,  एलबी श्रीराम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । 

89

नवयुगल को आशीर्वाद देन फिल्म मेकर शिवलेंका कृष्णा प्रसाद, बेलमकोंडा सुरेश, अचिरेड्डी, शेषगिरी राव, केएल नारायण, रघु बाबू और दूसरे सेलेब्रिटी शामिल हुए।

99

दुल्हन  ऐश्वर्या और  ब्रह्मानंदम के बेटे सिद्धार्थ ट्रेडीशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे । दोनों मंच पर रोमांटिक पोज भी दिए । 

ये भी पढ़ें-
रितेश सिधवानी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के टॉप स्टार, कियारा, अन्नया पांडे स्टनिंग लुक में हुई स्पॉट

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories