आखिर क्यों साउथ के इस मेगा स्टार की बहू ने शादी के 10 साल बाद बच्चा करने की सोची, खुद खोला राज

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी की बहू और राम चरण की पत्नी उपासना इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों शादी के 10 साल बाद बच्चा पैदा करने की सोची। नीचे पढ़ें..

Rakhee Jhawar | Published : Apr 4, 2023 3:25 AM IST / Updated: Apr 04 2023, 09:42 AM IST
110

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना इस साल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना ने अपनी लेट प्रेग्नेंसी के बारे में बात की।

210

बता दें कि राम चरण और उपासना ने दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर उपासना से ससुर चिरंजीवी ने इस खुशखबरी को शेयर किया था।

310

राम चरण की पत्नी उपासना साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इसी बीच उपासना ने पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात भी की।

410

उपासना ने बताया कि कैसे उन्होंने शादी के तुरंत बाद खुद पर प्रेग्नेंट होने का दबाव नहीं बनने दिया। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं उत्साहित हूं कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि तब जब सोसायटी चाहती थी।

510

उपासना ने कहा- शादी के दस साल बाद हमने अब बच्चा पैदा करने का डिसीजन लिया है और मुझे लगता है कि ये सबसे बेस्ट टाइम है, क्योंकि हम दोनों ही करियर के अच्छे प्वाइंट पर हैं। फाइनेंशियली भी हम दोनों सिक्योर है और अपने बच्चों की परवरिश अच्छी तरह से कर सकते हैं।

610

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- यह हमारा म्यूचल डिसीजन था। एक कपल के रूप में हमने खुद पर दबाव नहीं आने दिया, चाहे वह समाज का हो, फैमिली का हो या फिर बाहरी का।

710

आपको बता दें कि राम चरण और उपासना की शादी 14 जून 2012 में हुई थी। राम चरण जहां साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे है तो उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं।

810

राम चरण और उपासना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों के प्यार की कहानी कॉलेज के दिनों से शुरू हुई थी। कॉलेज में राम चरण, उपासना को देखते ही दिल हार बैठे थे।

910

राम चरण-उपासना में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। लेकिन जल्द ही दोनों के प्यार में दूरियां भी आ गई क्योंकि राम चरण को विदेश जाना पड़ा था। हालांकि, दूरी के बाद भी दोनों का दिल मिला रहा। इसी दौरान दोनों को अपने प्यार का वास्तव में अहसास हुआ।

1010

विदेश से लौटने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों के घरवालें भी इस रिश्ते से खुश थे और धूमधाम से कपल की शादी हुई।

ये भी पढ़ें...

10 अमीर स्टार्स में इस पोजीशन पर अजय देवगन, लिस्ट में TOP पर इनका नाम

अंबानी की प्रेग्नेंट बहू श्लोका ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाया बेबी बंप

साउथ फिर बॉलीवुड पर भारी, नानी की दसरा पहले वीकेंड 50 Cr पार, अजय देवगन की भोला ने कमाए इतने

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos