Published : Apr 03, 2023, 08:00 AM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 07:36 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस से पहचान बनाने वाले प्रभु देवा का आज अपना पचासवां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं । उनका जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ था। उन्हें डांसिंग की दुनिया में लाने का क्रेडिट पिता मुगुर सुन्दर को हैं।
प्रभु को इस सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता का बड़ा रोल है। मुगुर सुन्दर की वजह से प्रभु डांसिंग में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाए
27
दरअसल, प्रभु के पिता मुगुर सुंदर खुद एक बेहतरीन कोरियोग्राफर रह चुके हैं। एक्टिंग और डांसिंग के गुण उन्होंने अपने पिता से ही सीखे।
37
प्रभु देवा ने ऑफीशियल तौर पर कमल हासन की फिल्म 'वेट्री विज्हा' से कोरियोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
47
प्रभु देवा के पिता ही उनके सबसे बड़े क्रिटिक थे । प्रभु देवा के मुताबिक उनके पिता ने बस एक फिल्म के लिए उनकी तारीफ की थी ।
57
प्रभु देवा के ही डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म 'नुव्वोस्तन्ते नेनोडदंताना' (Nuvvostanante Nenoddantana) के लिए मुगुर ने खुलकर बेटे की तारीफ की थी।
67
प्रभु देवा को भारत का माइकल जैक्शन कहा जाता है । सुपरस्टार सलमान खान उनके बहुत बड़े फैन हैं ।
77
प्रभु देवा एक ट्रेंड भरत नाट्यम डांसर हैं। हालांकि उनकी अपनी भी एक शैली है। वे भारतीय सिनेमा में हमसे है मुकाबला में औ लैला गाने से फेमस हुए थे।