Published : Mar 31, 2023, 01:01 PM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 01:09 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मायोसाइटिस नाम की दुलभ बीमारी से जूझ रही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बीमारी से अपने संघर्ष और इसकी वजह से हो रहे फिजिकल इश्यूज पर बात की।
दरअसल, 35 साल की सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वे एक एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बात कर रही थीं।
210
इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने आप पर कंट्रोल खो दिया था।
310
सामंथा ने कहा, "मैं काफी संघर्ष से गुजरी हूं। लेकिन यह बंधनों को पूरी तरह तोड़ने जैसा था। क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आपसे अपने इंस्टाग्राम में, अपने इंटरव्यू में, अपनी फिल्मों में परफेक्शन की उम्मीद की जाती है।"
410
सामंथा ने आगे कहा, "मैं बेहतर से बहार बनना चाहती थीं और बेहतर दिखना चाहती थी। और फाइनली मैं ऐसे मुकाम पर आ गई हों, जहां मेरा इस कंडीशन पर कोई कंट्रोल नहीं है। मुझे जो दवा लेनी हैं, उनमें से सभी दवाओं के साइड इफेक्ट्स हैं।"
510
सामंथा ने दवाओं के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा, "एक दिन मैं फूली हुई थी, एक दिन मैं बीमार थी, एक दिन मेरे लुक पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं था।"
610
बकौल सामंथा, “आपकी आंखें इमोशंस को जाहिर करने का जरिया हैं और मुझे हर रोज अपनी आंखों में पिन और सुइयां चुभी हुई महसूस होती थीं। मैं हर दिन इस दर्द से गुजरी हूं।”
710
वे कहती हैं, "मैं रोशनी को लेकर सेंसेटिव हूं, मैं इसे नहीं देख सकती। यही वजह है कि मैं मस्ती या स्टाइल के लिए ग्लासेस नहीं पहनती।"
810
सामंथा आगे कहती हैं, “रोशनी मेरी आंखों को प्रभावित करती है। मुझे तेज माइग्रेन होने लगता है, मेरी आंखों में तेज दर्द होने लगता है और वे दर्द से सूझ जाती हैं।”
910
बकौल सामंथा, "पिछले 8 महीने से यह हर दिन हो रहा है। यह शायद किसी भी एक्टर के साथ होने वाली सबसे बुरी चीज़ है, क्योंकि आपकी आंखें वह माध्यम है, जिसके जरिए आप अपने आपको एक्सप्रेस करते हैं।"
1010
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले साल यह बताया था कि वे मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ कंडीशन से गुजर रही हैं। खैर, बात सामंथा की अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' की करें तो यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पैन इंडिया फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।