
Ranya Rao Gold Jail In Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग मामले में फंसी साउथ एक्ट्रेस रान्या राव को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 4 महीनों से चल रहे इस सोना तस्करी मामले में आखिरकार फैसला आ ही गया। बता दें कि इस केस में रान्या राव को 1 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं उनकी जमानत पर रोक लगा दी गई है। विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड ने फैसला सुनाया है। बता दें कि रान्या कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के रामचन्द्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्हें इसी साल मार्च में बेंगलुरु एयरपोर्ट से सोना तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम सलाहकार बोर्ड ने जो आदेश पारित किया, उसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी को भी एक साल की सजा सुनाई गई है। खबरों की मानें तो तीनों सालभर जेल में रहेंगे और इस दौरान वे जमानत के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, शुरुआत में डिफॉल्ट बेल मिल गई थी क्योंकि डीआरआई वक्त पर चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब बेल मिलना नामुमकिन है। बता दें कि रान्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है। उन्हें फिल्म माणिक्य के जाना जाता है, जिसमें उनके साथ लीड हीरो सुदीप थे। उन्होंने साउथ की अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें... किस फिल्म से किया था प्रियंका चोपड़ा ने डेब्यू, कौन था उनका पहला हीरो?
आपको बता दें कि इसी साल मार्च में साउथ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, उनपर सोना की तस्करी करने को लेकर शक था। फिर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने प्लानिंग के साथ रान्या पर नजर रखी और 14.8 किलो गोल्ड के साथ उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ बताई गई थी। बता दें कि रान्या बार-बार अपनी इंटरनेशनल ट्रिप की वजह से डीआरआई की नजरों में आ गईं थीं। वहीं, जब 3 मार्च 2025 की रात वे दुबई से बेंगलुरु पहुंची, तो उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें... Son of Sardaar 2 के 10 स्टार्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानें कौन कितना पढ़ा-लिखा
रिपोर्ट्स की मानें तो रान्या राव के केस में एक डीआरआई के अधिकारियों ने बताया था कि वो ज्यादातर सोना पहनकर आती थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें भी छुपाकर रखी थी। डीआरआई ने बताया था कि वो एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद को आईपीएस की बेटी बताती थीं और घर ड्रॉप करने के लिए लोकल पुलिस को बुलाती थीं। बता दें कि ईडी ने रान्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।