'धुरंधर' रणवीर सिंह से डरे 'द राजा साब' प्रभास, तीसरी बार बदली फिल्म की रिलीज डेट

Published : Jul 17, 2025, 11:34 AM IST
prabhas film the raja saab release postpone again

सार

Prabhas Film The Raja Saab Update: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब को देखने के लिए लोगों में अलग ही क्रेज नजर आ रहा है। हालांकि, फिल्म से जुड़ा जो ताजा अपडेट सामने आया है, उसे जानने के बाद कईयों को निराशा होगी। 

Prabhas Film The Raja Saab Postpone: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में हैं। प्रभास की जिस फिल्म को देखने का सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है द राजा साब (The Raja Saab)। इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स भी मेकर्स द्वारा शेयर की जाती रहती है। अब मूवी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे फैन्स का दिल टूट जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म द राजा साब तय समय पर रिलीज नहीं होगी। यानी कि फिल्म जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होनी थी, अब पोस्टपोन कर दी गई है। दरअसल, द राजा साब का बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर से क्लैश हो रहा था, इसी वजह से फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म द राजा साब

साउथ डायरेक्टर मारुति की प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने प्लान में चेंज कर दिया था। बताया जा रहा है कि फिल्म अब इस साल नहीं बल्कि अगले साल 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। बताया दें कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी पूरा नहीं है। वहीं, फिल्म पहले इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। फिर रिलीज डेट चेंज करते हुए इसे 5 दिसंबर को रिलीज करना तय किया गया। अब तीसरी बार डेट बदली गई है। अब ये मूवी 2026 के पोंगल उत्सव के दौरान रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास डबल रोल में हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार लीड रोल में हैं। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एकसाथ दुनियाभर के सिनेमाघरोंमें रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, देखें 10 PHOTOS

क्यों बदली प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म द राजा साब 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी। वहीं, इसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर और शाहिद कपूर के अनटाइटल फिल्म भी रिलीज होनी है। इसलिए प्रभास की फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी। आपको बता दें कि रणवीर की फिल्म धुरंधर का टीजर हाल ही में उनके जन्मदिन पर शेयर किया गया था। टीजर बहुत ही जबरदस्त था और इसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया हिलाकर रख दिया था। फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं। इस मूवी के डायरेक्टर आदित्य धर हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Vara Prasad Garu: 70 के हीरो का जलवा, वसूली मोटी फीस-बाकियों को मिली इतनी रकम
Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: भौकाल मचा रही 70 साल के हीरो की मूवी, देखें कमाई