'मेरी मौत का जिम्मेदार पति होगा', पूर्व पत्नी ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Jul 16, 2025, 05:26 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 06:05 PM IST
elizabeth udayan

सार

मलयालम एक्टर बाला की एक्स वाइफ एलिज़ाबेथ उदयन ने अस्पताल से परेशान करने वाला वीडियो शेयर किया और कहा कि यदि उनकी मौत हो ती है तो इसके लिए एक्टर जिम्मेदार होंगे। 

Elizabeth Udayan Serious Allegations Against Actor Bala : मलयालम एक्टर बाला की एक्स वाइफ एलिज़ाबेथ उदयन ने बुधवार को अस्पताल के बिस्तर से एक बेहद परेशान करने वाला वीडियो शेयर किया और कहा कि अगर उनकी मौत हो जाती है, तो इसके लिए एक्टर ज़िम्मेदार होंगे। उन्होंने बाला पर धोखा देने और उनके साथ मिसविहेब करने का आरोप लगाया । उन्होंने  यह भी दावा किया कि उनके परिवार वाले इसमें बराबर के जिम्मेदार हैं। 
 

गंभीर हालत में शेयर किया वीडियो ?’

वीडियो में, जिसमें उनकी नाक में एक ट्यूब लगी दिखाई दे रही है। वे काफी हैरान और परेशान दिख रही हैं। इस हालत में एलिज़ाबेथ ने खुलासा किया कि उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई विजयन को अपनी आपबीती सुनाते हुए एक लेटर भी भेजा था, लेकिन एक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि बाला के खिलाफ अपना केस लड़ने के लिए वकीलों को पैसे देकर उन्होंने अपने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं।
 

एलिज़ाबेथ बोली - ‘क्या मुझे मरने से पहले न्याय मिलेगा… 

"क्या मुझे मरने से पहले न्याय मिलेगा?" एलिज़ाबेथ ने फेसबुक पर अपने वीडियो के साथ लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने धमकी भरे वीडियो बनाए। वे मेरी फैमिली के खिलाफ भी केस किए हुए हैं। मुझे पैसे चूसने वालाparasite कहा। उन्होंने कहा कि हमारी शादी नहीं हुई है। अगर मैं अभी मर जाती हूँ, तो वह शख्स पूरी तरह से ज़िम्मेदार होगा।



एलिज़ाबेथ उदयन ने आगे कहा, "मैंने न्याय के लिए पूरी ताकत लगा दी है। इस मामले में पैरवी के लिए मैं अपनी पूरी जमा पूंजी वकीलों को लुटा चुका हैं। अब तो मुझे लगता है कि मामला दर्ज कराना एक गलती थी।"
 
 देखें एक्टर बाला  की थ्रो बैक पोस्ट - 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!