
Surya Film Karuppu Update: साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म करुप्पु (Karuppu) को लेकर जमकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर अपडेट्स सामने आती रहती हैं। इसी बीच मूवी से जुड़ी एक शानदार खबर सामने आ रही है और सूर्या को अपने जन्मदिन से पहले एक बेहतरीन गिफ्ट मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ऑडियो राइट्स थिंक म्यूजिक कंपनी द्वारा खरीदे गए हैं। हालांकि, डील कितने में हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। बता दें कि सूर्या का बर्थडे 23 जुलाई को है।
बात सूर्या की फिल्म करुप्पु की करें तो ये उनकी करियर की 45वीं फिल्म है। करुप्पु एक तमिल फिल्म है, जिसे आरजे बालाजी ने डायरेक्ट किया है। ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में सूर्या के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में है। इनके साथ स्वासिका, इंद्रांस, योगी बाबू, शशिवाड़ा, नट्टी सुब्रमण्यम और सुप्रीत रेड्डी भी फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि अक्टूबर 2024 में सूर्या 45 टाइटल से फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी। फोटोग्राफी अगले महीने पोलाची में शुरू हुई थी। फिर जून 2025 में डायरेक्टर आरजे बालाजी के जन्मदिन पर फिल्म के आधिकारिक टाइटल करुप्पु की घोषणा की गई थी। फिल्म में संगीत साईं अभ्यंकर ने दिया है, छायांकन और संपादन जीके विष्णु और आर कलैवानन का है। फिल्म की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई। हालांकि, बताया जा रहा है कि मूवी इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर 23 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... 2 हीरो बदले-2 मरते-मरते बचे, वो फिल्म जिसके एक सीन के लिए बर्बाद हुए थे 15 टन टमाटर
साउथ एक्टर सूर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे काफी समय वक्त से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। 2022 में आई कमल हासन की फिल्म विक्रम में उन्होंने कैमियो किया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद वे रॉकेटरी दे नांबी इफेक्ट और सरफिरा में कैमियो करते नजर आए थे। 2024 में आई उनकी कंगुवा रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और बॉबी देओल लीड रोल में थे। इसी साल यानी 2025 में उनकी रेट्रो रिलीज हुई थी। ये भी खास कमाल नहीं कर पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म करुप्पु और सूर्या 46 है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।