
Prithviraj Sukumaran movie khalifa shooting begins : साउथ इंडस्ट्री के स्टार एक्टर और फिल्म मेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने बुधवार को अगली मलयालम फिल्म "खलीफा" पर बड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस मूवी की शूटिंग शुरु हो गई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद उनके फैंस में एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। नेटीजन्स ने उनकी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्टर को शुभकामनाएं दी है। फैंस ने कहा कि अब इसका इंतजार करना मुश्किल है। आप इसकी फटाफट शूटिंग करके रिलीज करें। जिससे हम लोग एक बेहतरीन फिल्म देख सकें।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने दी खलीफा की अपडेट
42 साल के एक्टर सुकुमारन ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर ये जानकारी शेयर की, जहां उन्होंने एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर पोस्ट की जिस पर फिल्म का नाम लिखा हुआ था। सुकुमारन ने कैप्शन में लिखा, "आमिर अली, जल्द ही आपसे मुलाकात होगी !
खलीफा की अपडेट से फैंस हुए एक्साइटेड
पृथ्वीराज सुकुमारन की इस पोस्ट को फैंस ने खूब लाइक किया है। 2 घंटे में इसे 40 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए थे। नेटीजन्स ने कहा - इस मूवी का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। दूसरे ने कहा - शुभकामनाएं। Jinu abraham द्वारा लिखित, वैशाख द्वारा निर्देशित। एक हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म । तीसरे शख्स ने लिखा, आखिरकार सुकुमारन की फिल्म की अपडेट ही गई ।
पृथ्वीराज सुकुमारन की हिट मूवी
सुकुमारन ने साल 2002 में मलयालम मूवी नंदनम से डेब्यू किया था। पृथ्वीराज ने स्वप्नाकूडु (2003), Ananthabhadram (2005), वास्थवम (2006), क्लासमेट्स (2006), थलाप्पावु (2008), थिराककथा (2008), पुथिया मुखम (2009) और Pokkiri Raja (2010) जैसी मूवी से पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।