
Rashmika Mandanna Item Number: रश्मिका मंदाना अब सिर्फ साउथ ही नहीं, बॉलीवुड की भी पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं। एक्ट्रेस के तौर पर वे कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी हैं। लेकिन उन्हें अभी तक आइटम सॉन्ग करते नहीं देखा गया। हालांकि, उनके फैन्स का यह इंतज़ार भी अब ख़त्म होने जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जल्दी ही तेलुगु सिनेमा की एक मोस्ट अवैटेड फिल्म में अपने डांस से पर्दे पर आग लगाती नज़र आएंगी। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 360 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है।
जिस फिल्म के बारे में यहां बात की जा रही है, वह है 'ड्रैगन'। तेलुगु सिनेमा की इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं और जूनियर एनटीआर का इसमें लीड रोल है। फिल्म का शुरुआती टाइटल NTRNeel रखा गया था। इस अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर में अब रश्मिका मंदाना की एंट्री की खबर दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है। कहा जा रहा है कि वे इसमें स्पेशल आइटम नंबर कर सकती हैं।
फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 'ड्रैगन' के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को फिल्म में स्पेशल डांस नंबर के लिए अप्रोच किया है। चूंकि फिल्म में एक वाइब्रेंट सॉन्ग की जरूरत है। इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि कोई टॉप एक्ट्रेस इसे परफॉर्म करे। इसी वजह से रश्मिका मंदाना को अप्रोच किया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "प्रशांत नील ने रश्मिका मंदाना को इसलिए भी अप्रोच किया, क्योंकि अभी तक उन्होंने कोई भी स्पेशल डांस परफॉर्म नहीं किया है। उन्हें लगता है कि रश्मिका का आइटम नंबर एक फ्रेश अपील देगा और उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से चार्टबस्टर भी बन सकता है।" हालांकि, अभी इस गाने से जुड़ी डिटेल और मेकर्स और एक्ट्रेस की पुष्टि आनी बाकी है।
'ड्रैगन' 25 जून 2026 को रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है। तकरीबन 25 फीसदी तक इसे कंप्लीट किया जा चुका है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट रुक्मिणी वसंत लीड एक्ट्रेस होंगी। बाकी स्टार कास्ट की डिटेल से अभी पर्दा नहीं उठा है। बात रश्मिका की करें तो अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' और विक्की कौशल के साथ 'छावा' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद वे पिछली बार सलमान खान के अपोजिट 'सिकंदर' में दिखी थीं, जो डिजास्टर साबित हुई थी।