साढ़े 7 घंटे की थी Ram Charan की Game Changer? एडिटर ने बोला डायरेक्टर Shankar पर हमला

Published : May 25, 2025, 06:02 PM IST
Game Changer Box Office

सार

Editor Slams Director Shankar: राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के एडिटर समीर मोहम्मद ने डायरेक्टर शंकर पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शंकर के साथ काम करने का अनुभव डरावना था और फिल्म एडिटिंग में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Ram Charan Game Changer Movie Controversy: तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें कियारा आडवाणी की भी अहम् भूमिका थी। हालांकि, शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म की रिलीज के 5 महीने बाद इसके एडिटर शमीर मोहम्मद ने डायरेक्टर शंकर पर भड़ास निकाली है। उन्होंने शंकर को अनप्रोफेशनल बताया है। उनकी मानें तो शंकर के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद डरावना रहा। वे एक हालिया इंटरव्यू में बात कर रहे थे।

साढ़े 7 घंटे से ढाई घंटे पर सिमटी ‘गेम चेंजर’

शमीर मोहम्मद की मानें तो 'गेम चेंजर' के लिए उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया था और अपना पूरा एक साल इस पर खर्च किया था। Kaumudy Movies से बातचीत में शमीर मोहम्मद ने कहा, "मैं वहां तीन साल के लिए गया था। बीते 6 महीनों में मुझे बताया गया कि मैं उनके साथ एक महीना और हूं। मेरे पास यहां एक स्केच था। इसलिए मैं उस समय आया। जब मैं एडिटिंग कर रहा था, तब फिल्म सात से साढ़े सात घंटे की थी। मैंने इसे साढ़े तीन घंटे का कर दिया। इसके बाद एक नया एडिटर आया, जिसे इसे काटकर ढाई से तीन घंटे का कर दिया।"

शंकर को लेकर क्या बोले शमीर मोहम्मद?

शमीर मोहम्मद ने इसके आगे डायरेक्टर शंकर के साथ काम का अनुभव शेयर किया और कहा कि जब वे इस प्रोजेक्ट से जुड़े थे तो उनके अंदर काफी उत्साह था। लेकिन बाद में उन्हें ऐसा लगा कि जो कुछ भी हो रहा था, वह अलग ही दुनिया का था। शमीर कहते हैं, “वे (शंकर) एडिटिंग के लिए एक तारीख तय करते थे, लेकिन 10 दिन बाद ही आते थे। कई दिनों तक यही सब चलता रहा और मैं चेन्नई में 300-350 दिन तक रहा।” शमीर के मुताबिक़, बाद में नए एडिटर रुबेन ने प्रोजेक्ट को टेकओवर किया और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। वे कहते हैं कि जब 'गेम चेंजर' से निराशा के बीच वे 'मार्को' और Ajayante Randam Moshanam पर काम करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे। वे कहते हैं, "मैंने फिल्म (गेम चेंजर) छोड़ दी। अगर मैंने 'गेम चेंजर' के लिए 'मार्को' और 'ARM' छोड़ दी होती तो यह बहुत बड़ी गलती होती।"

कितनी कमाई कर पाई थी ‘गेम चेंजर’?

'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। तकरीबन 450 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भारत में नेट 131.17 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 186.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी और डिजास्टर साबित हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी