हाथ में खंजर-आंखों में खौफ, रश्मिका मंदाना की नई फिल्म मैसा से सामने आया खूंखार लुक

Published : Jun 27, 2025, 12:08 PM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 12:37 PM IST
rashmika mandanna new film mysaa first look

सार

Rashmika Mandanna New Film Mysaa: रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म मैसा से उनका पहला लुक रिवील कर दिया गया है। सामने आए फिल्म के पोस्टर में रश्मिका काफी खूंखार नजर आ रही है। रश्मिका का लुक देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। 

Rashmika Mandanna New Film Mysaa First Look: साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने वाली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में है। गुरुवार को उन्होंने अपनी नई फिल्म को लेकर हिंट दिया था। वहीं, शुक्रवार को रश्मिका की नई फिल्म मैसा से उनका पहला लुक रिवील कर दिया गया है। सामने आए फिल्म के पोस्टर में रश्मिका काफी खूंखार नजर आ रही हैं। नाक में नथ, हाथ में खंजर और आंखों में गुस्सा लिए उनका लुक तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स उनका लुक देख क्रेजी हो रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि रश्मिका के लुक के साथ उनकी फिल्म से जुड़ी और कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।

रश्मिका मंदाना ने शेयर किया मैसा से फर्स्ट लुक

रश्मिका मंदाना ने नई फिल्म मैसा से अपना पहला लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा-'मैं हमेशा आपको कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं और ये उनमें से एक है। एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया। एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी, यह भयंकर है। मैं बहुत नर्वस और सुपर उत्साहित हूं, मैं रियल में इंतजार नहीं कर सकती कि आप देखें कि हम क्या बनाने जा रहे हैं.. यह तो बस शुरुआत है'। #Mysaa @unformulafilms @rawindrapulle.

 

रश्मिका मंदाना का लुक देख फैन्स को आई अनुष्का शेट्टी की याद

रश्मिका मंदाना की नई मैसा से उनका जोरदार लुक सामने आया है। उनका लुक देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो रहे हैं और उन्हें अनुष्का शेट्टी की याद आ रही है। दरअसल, अनुष्का के जन्मदिन पर उनकी फिल्म घाटी से लुक शेयर किया गया था। रश्मिका का लुक भी इससे काफी मिलता-जुलता है। एक ने लिखा- फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। एक अन्य ने लिखा- रश्मिका ने आग लगा दी। एक बोला- एक और ब्लॉकबस्टर आने को तैयार है। एक ने लिखा- आप हमेशा सीमाओं को लांघती हैं, और #Mysaa आपकी अब तक की सबसे दमदार भूमिका लगती है। इस तरह के किरदार को निभाने के लिए आप पर गर्व है। इंतजार नहीं कर सकते। वहीं, कईयों ने रश्मिका को बधाई तो कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना लगातार बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। उनकी फिल्म एनिमल, पुष्पा 2 और छावा ने जबरदस्त परफॉर्म किया। हालांकि, इसी साल आई सलमान खान के साथ वाली उनकी फिल्म सिकंदर फ्लॉप रही। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो मैसा रश्मिका की सोलो पैन इंडिया फिल्म है। इसके अलावा वे राहुल रविन्द्रन द्वारा निर्देशित फिल्म द गर्लफ्रेंड और शांतारूबन की फिल्म रेनबो में नजर आएंगी।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

थलापति विजय की जन नायगन के शो हाउसफुल, पहले ही दिन फोड़ डालेगी बॉक्स ऑफिस
Thalapathy Vijay की जन नायगन का रिलीज से पहले धमाका, एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई