SHOCKING चार्जशीटः रेणुका स्वामी को एक्टर ने दी थी थर्ड डिग्री, बन गया था जानवर!

Published : Sep 09, 2024, 06:58 PM IST
SHOCKING चार्जशीटः रेणुका स्वामी को एक्टर ने दी थी थर्ड डिग्री, बन गया था जानवर!

सार

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन तूगुदीप के खिलाफ रेणुकास्वामी हत्याकांड में चार हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल हो गई है। चार्जशीट में दर्शन और उनके साथियों पर अपने ही फैन रहे रेणुकास्वामी की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है।

बेंगलुरु: कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन तूगुदीप के खिलाफ रेणुकास्वामी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर चार्जशीट की जानकारी लीक न करने की अपील की थी. चार हजार पन्नों की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि दर्शन और उनके साथियों ने अपने ही फैन रहे रेणुकास्वामी को बेरहमी से पीटा था.

8 जून को बेंगलुरु में हुई इस हत्या ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे और सुपरस्टार दर्शन तूगुदीप पर अपने ही एक फैन की पीट-पीटकर हत्या करने और शव को कचरे के ढेर में फेंकने का आरोप लगा था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दर्शन के गुंडों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया.

दर्शन ने अपने गुंडों को शव को ठिकाने लगाने के लिए पैसे दिए थे. इसी पैसे के बंटवारे और दर्शन से और पैसे ऐंठने की कोशिश में गुंडों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद के बाद गुंडों के एक गुट ने पुलिस के सामने सारी कहानी उगल दी. 8 जून को हुई इस घटना का जिक्र चार हजार पन्नों की चार्जशीट में किया गया है. 

चार्जशीट के मुताबिक, दर्शन ने अपने गुंडों को फोन करके चित्रदुर्ग से रेणुकास्वामी को बुलवाया और अपने दोस्त के ऑफिस ले गए. इसके बाद दर्शन अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा के साथ वहां पहुंचे और रेणुकास्वामी की पिटाई शुरू कर दी. दर्शन ने रेणुकास्वामी का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. इसके बाद दर्शन ने रेणुकास्वामी के सीने, गर्दन और पेट पर लातें मारीं, जिससे उनके अंदरूनी अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा.

दर्शन ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर भी वार किए. इतना ही नहीं, दर्शन ने पवित्रा को भी रेणुकास्वामी को पीटने के लिए कहा. पवित्रा ने भी रेणुकास्वामी को चप्पल से मारा. इसके बाद दर्शन ने अपने गुंडों को रेणुकास्वामी को अपने सामने पीटने का हुक्म दिया. जब रेणुकास्वामी की मौत हो गई, तो दर्शन ने अपने गुंडों को शव को ठिकाने लगाने के लिए 30 लाख रुपये दिए.

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि दर्शन, पवित्रा और उनके गुंडों के कपड़ों पर रेणुकास्वामी के खून के धब्बे मिले हैं. बेंगलुरु के परप्पना अग्रहार जेल में दर्शन को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की खबरें सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. इसके बाद सरकार ने दर्शन को बेल्लारी जेल शिफ्ट कर दिया है.

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी