रजनीकांत या विजय: बॉक्स ऑफिस का किंग कौन, हो गया फैसला!

थलपति विजय की फिल्म 'गोट' तमिलनाडु में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज के चार दिन बाद ही तमिलनाडु में 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। दुनियाभर में फिल्म ने तीसरे दिन ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 9, 2024 3:56 AM IST

चेन्नई: केरल बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद, थलपति विजय की फिल्म 'गोट' तमिलनाडु में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज के चार दिन बाद ही तमिलनाडु में 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। दुनियाभर में फिल्म ने तीसरे दिन ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म 2024 में तमिल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने जा रही है। कॉलीवुड में चर्चा है कि सिर्फ तमिलनाडु में 100 करोड़ की कमाई विजय की स्टार पावर को दर्शाती है। रजनीकांत की 'जेलर' और विजय की 'लियो' ही हाल के दिनों में तमिलनाडु में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्में हैं। इनमें से 'जेलर' को 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में जितना समय लगा, 'गोट' ने उसका आधा समय भी नहीं लिया। 

Latest Videos

तमिल मीडिया का कहना है कि दोनों सितारों द्वारा पहले सफाई दी जा चुकी है लेकिन अभी भी फैन्स के बीच किंग कौन को लेकर विवाद बना हुआ है। वे सोशल मीडिया पर इसको लेकर भिड़े हुए हैं। राजनीति में आने की घोषणा कर चुके विजय ने 'गोट' की शानदार कमाई से यह भी साबित कर दिया है कि उनकी स्टार पावर में कोई कमी नहीं आई है। 

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित 'गोट' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। युवान शंकर राजा ने फिल्म का संगीत दिया है। 'गोट' के प्रोडक्शन हाउस एजिएएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है। विजय इस फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए निर्देशक ने डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। विजय एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके बेटे के रूप में दूसरा विजय भी फिल्म में है। 

 फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, योगी बाबू, वीडीवि गणेश, वैभव, प्रेमजी अमरन, अरविंद राज, आकाश, अजय राज सहित कई बड़े सितारे भी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.