थलापति विजय की 'GOAT' ने पहले दिन मचाई धूम, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

Published : Sep 06, 2024, 08:51 AM IST
GOAT Day 1 Collecton

सार

साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, लेकिन यह प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' और 'स्त्री 2' के पहले दिन के कलेक्शन से पीछे रही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ( The Greatest of All Time) के पहले दिन का कलेक्शन रिवील हो गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाका किया और शानदार कमाई की। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें ने मूवी ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया। GOAT की पहले दिन की कमाई शानदार रही लेकिन ये प्रभास की फिल्म कल्कि 2989 एडी से पीछे रही। बता दें कि प्रभास की फिल्म ने पहले दिन 95.3 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, विजय की फिल्म इस साल की बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म स्त्री 2 के पहले दिन कलेक्शन का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई। स्त्री 2 ने पहले दिन 60.3 करोड़ का कलेक्शन किया था।

थलापति विजय की फिल्म GOAT

थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म GOAT गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों के साथ क्रिटिक्स में भी अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म ने पहले ही दिन 43 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया। वैसे, फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई, लेकिन GOAT विजय की फिल्म लियो की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। बता दें कि लियो ने सभी भाषाओं में पहले दिन 64.8 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

हिंदी में रिलीज नहीं हुई थलापति विजय की GOAT

आपको बता दें कि थलापति विजय की फिल्म GOAT ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, लेकिन मूवी को हिंदी में रिलीज नहीं किया गया, जिससे हिंदी के दर्शकों को जोरदार झटका लगा। GOAT को तमिल और तेलुगु में ही रिलीज किया गया है। 400 करोड़ के बजट में फिल्म GOAT को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय का डबल रोल है और ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म है। बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म 2025 में रिलीज होगी, इसके बाद वे एक्टिंग छोड़कर अपना राजनीति करियर शुरू करेंगे।

थलापति विजय की GOAT की स्टारकास्ट

बात थलापति विजय की GOAT की स्टारकास्ट की करें तो फिल्म में उनके साथ प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, अजमल अमीर, जयराम, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, वैभव, योगी बाबू, प्रेमगी अमरेन और युगेंद्रन लीड रोल में है। फिल्म के प्रोड्यूसर कल्पथी एस अघोराम, कल्पना एस गणेश, कल्पना एस सुरेश हैं। फिल्म में संगीत युवान शंकर राजा का है।

ये भी पढ़ें...

BOX OFFICE किंग है Thalapathy Vijay, 7 मूवी तो लगातार कमा चुकी 200CR+

10Cr सालाना कमाती है श्वेता तिवारी, आलीशान घर और करोड़ों की हैं Cars

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी