100 रु. में-100 रु. में...सब्जी बेचने वाली स्टाइल में 'GOAT' का टिकट-VIDEO VIRAL

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म है द गॉड. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 5, 2024 3:10 PM IST / Updated: Sep 05 2024, 08:41 PM IST

काफी समय से तमिल सिनेमा प्रेमी जिस फिल्म का इंतजार कर रहे थे वो फिल्म है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानि द गॉड। विजय स्टारर फिल्म होने की वजह से ही ये बज बना हुआ था। और यही वजह है कि अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को काफी हाइप मिला। हालाँकि, इतने लंबे इंतजार के बाद फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, ऐसा फिल्म के रिलीज के बाद से ही देखने को मिल रहा है। फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग तो सोशल मीडिया पर फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु को भी ट्रोल कर रहे हैं। 

इस बीच गॉट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तमिलनाडु का है। वीडियो में कुछ लोग गॉड के टिकट बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो भी रोड किनारे खड़े होकर '100 रुपये में..100 रुपये में..' कहते हुए जैसे बाजारों में सब्जी, मछली वगेरह बेची जाती है वैसे ही टिकट बेच रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 'सस्ते में टिकट बेचने की नौबत आ गई है' जैसे कैप्शन के साथ कई लोग इसे ट्रोल भी कर रहे हैं। 

Latest Videos

साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है द गॉट। फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आए थे। विजय के राजनीतिक एंट्री के बाद आई इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा थीं। कहा ये भी जा रहा था कि ये विजय के करियर की आखिरी फिल्म होगी।  

 

गॉड के कुल बजट का आधा हिस्सा विजय की फीस है। 400 करोड़ रुपये फिल्म का बजट है। विजय की फीस 200 करोड़ रुपये है, ऐसा पहले ही फिल्म की प्रोड्यूसर अर्चना कल्पाती बता चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts