दो साल में दूसरी बार मां बनी यह एक्ट्रेस, बेटी का रिएक्शन कर देगा इमोशनल

Published : Sep 05, 2024, 03:15 PM ISTUpdated : Sep 05, 2024, 03:16 PM IST
Pranitha Subhash

सार

साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी अर्ना नए मेहमान के आने से बेहद खुश है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान प्रणीता ने दूसरी बार मां बनने की ख़ुशी शेयर की है। उन्होंने इस बातचीत के दौरान ना केवल अपनी ख़ुशी बयां की है, बल्कि यह भी बताया है कि नए बेबी के आने से उनकी बेटी अर्ना का क्या रिएक्शन है। बॉलीवुड में दो फिल्मों 'हंगामा 2' और 'भुज : द प्राइड में नज़र आईं प्रणीता ने दो महीने पहले ही जुलाई में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष बनीं दूसरी बार मां

31 साल की प्रणीता सुभाष ने ई-टाइम्स से बातचीत में अपने दोबारा मां बनने की ख़ुशी शेयर करते हुए कहा, "यह मुझे कुछ हद तक भावविभोर करने वाला है। हम रोमांचित हैं और मेरी बेटी अर्ना भी न्यू बेबी को लेकर बेहद एक्साइटेड है। वह उसे बेबी कहकर बुलाती है। लेकिन मुझे लगता है कि उसे अभी तक यह एहसास नहीं हुआ है कि यह उसका भाई है।"

 

 

प्रणीता सुभाष दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा तैयार थीं

प्रणीता सुभाष ने आगे कहा, "जब अर्ना होने वाली थी, तब मैं सभी की सलाह सुन रही थी और फ्लो में चल रही थी। मुझे कुछ भी पता नहीं था। इस बार (दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान) मुझे लगता है कि मैं ज्यादा शांत थी, क्योंकि मैं खुद के बारे में श्योर थी और जानती थी कि ऐसे वक्त क्या करना है। अब मैं थोड़ा आराम कर रही हूं, लेकिन जानती हूं कि ज्यादा समय तक मैं आराम नहीं कर सकती हूं। मैं काम से दूर नहीं रह सकती। अर्ना के जन्म के बाद भी मैं लंबे समय तक काम से दूर नहीं रह सकी थी। मुझे काम करना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि जितना जल्दी हो सकेगा, मैं काम पर लौट जाऊंगी।"

प्रणीता सुभाष ने जुलाई में अनाउंस की थी दूसरी प्रेग्नेंसी

प्रणीता सुभाष 30 मई 2021 को बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी की थी। जून 2022 में उनकी बेटी अर्ना का जन्म हुआ। इसके ठीक दो साल बाद जुलाई में प्रणीता ने दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। उन्होंने बेबी बंप के साथ साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनकी पैंट की ज़िप खुली हुई थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, "राउंड 2 : पैंट फिट नहीं हो रहा है ।"

 

 

बता दें कि प्रणीता कन्नड़ में 'Porki', 'Bheema Theeradalli', 'Mr. 420', तेलुगु में 'Hello Guru Prema Kosame', 'Dynamite', 'Brahmotsavam', तमिल में 'Udhayan', 'Saguni', 'Masss' और मलयालम में 'Thankamani' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

और पढ़ें…

Happy Teachers Day: कभी टीचर थे ये 11 स्टार्स, जानिए कौन क्या पढ़ाता था

Teachers Day 2024 को खास बना देंगे ये 10 शानदार गाने, सेलिब्रेशन में करें शामिल!

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी