Hindi

10Cr सालाना कमाती है श्वेता तिवारी, आलीशान घर और करोड़ों की हैं Cars

Hindi

TV की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी चाहे किसी शो में नजर आए या न आए, लेकिन लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है। वे टीवी की दुनिया की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी की लग्जरी लाइफस्टाइल

श्वेता तिवारी पॉपुलर तो हैं ही साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। श्वेता का ठाट-बाठ देख हर कोई हैरान रह जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

60 लाख है श्वेता तिवारी की मंथली इनकम

श्वेता तिवारी टीवी शोज, फिल्मों और वेब सीरीज में काम करतीं हैं। इनके जरिए वे हर महीने तकरीबन 60 लाख रुपए की कमाई करतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

81Cr की संपत्ति की मालकिन हैं श्वेता तिवारी

रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता तिवारी 81 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। बताया जाता है कि वे साल में तकरीबन 10 करोड़ की कमाई कर लेती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी का आलीशान अपार्टमेंट

श्वेता तिवारी कांदीवली एरिया का एक हाई राइज बिल्डिंग में रहतीं हैं। उनका यहां एक आलीशान अपार्टमेंट हैं। बताया जाता है कि उनके अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासी है श्वेता तिवारी के घर का इंटीरियर

श्वेता तिवारी के घर का इंटीरियर बेहद क्लासी है। क्लासी लैम्प, इंडोर प्लान्ट्स, वुडन फर्नीचर, डेकोरेटिव आइटम्स के साथ शानदार लिविंग और बेडरूम्स हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी का कार कलेक्शन

श्वेता तिवारी के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास 48 लाख की Audi A4, 1.38 करोड़ की BMW 7 Series 730 और Hyundai Santro कार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी की 1 एपिसोड की FEES

श्वेता तिवारी काफी फेमस है और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे टीवी शो में काम करने एक एपिसोड का करीब 3 लाख रुपए चार्ज करतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2 बच्चों का अकेले पाल रही श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो 2 बच्चों को अकेले पाल रहीं हैं। बता दें कि उन्होंने 2 शादी की और दोनों ही टूट गईं।

Image credits: instagram

थ्रिलर-सस्पेंस का तड़का, OTT पर गदर करने आ रहीं 7 वेब सीरीज-फिल्में

YRKKH धमाका: खुलेगा इतने दिनों से छुपा अभिरा का राज, इसके उड़ेंगे होश

Jhanak Latest Update: अप्पू की शादी में होगा बवाल, यह शख्स जाएगा जेल

GHKKPM Spoiler: इस वजह से जेल जाएगा सवी का पती रजत