Hindi

थ्रिलर-सस्पेंस का तड़का, OTT पर गदर करने आ रहीं 7 वेब सीरीज-फिल्में

Hindi

OTT पर रिलीज होंगी वेब सीरीज-फिल्में

इस शुक्रवार यानी 6 सितंबर को ओटीटी के डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें हिंदी के साथ साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे

अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर लाइटलाइट में बनी हुईं हैं। बता दें कि 6 सितंबर को उनकी कॉल मी बे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या पांडे की कॉल मी बे के बारे में

अनन्या पांडे की कॉल मी बे करन जौहर की धर्मेटिक एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनाई गई है। इसमें उनके साथ वीर दास, वरुण सूद, विहान सम्राट, मिनी माथुर भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लक्ष्य ललवानी की किल

इसी साल जुलाई में रिलीज हुई लक्ष्य ललवानी की फिल्म किल भी 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

रोमांचक सीरीज तनाव सीजन 2

मानव विज, अरबाज खान, शशांक अरोड़ा की वेब सीरीज तनाव का दूसरा सीजन काफी रोमांचक है। इसे 6 सितंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रितेश देशमुख की विस्फोट

रितेश देशमुख और फरदीन खान की वेब सीरीज विस्फोट भी 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। सस्पेंस और एक्शन से भरी ये वेब सीरीज जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉमेडी ड्रामा फिल्म एडियोस एमिगो

आसिफ अली और सूरज वेंजरामूडू की कॉमेडी मलयामल फिल्म एडियोस एमिगो 6 सितंबर को स्ट्रीम हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्शन-थ्रिलर रिबेल रिज

अमेरिकन एक्शन-थ्रिलर फिल्म रिबेल रिज 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें आरोन पियरे-एनासोफिया रॉब लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैड ब्वॉज:राइड और डाई के बारे में

विल स्मिथ-जैकब स्किपियो की फिल्म बैड ब्वॉज:राइड और डाई भी 6 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Image credits: instagram

YRKKH धमाका: खुलेगा इतने दिनों से छुपा अभिरा का राज, इसके उड़ेंगे होश

Jhanak Latest Update: अप्पू की शादी में होगा बवाल, यह शख्स जाएगा जेल

GHKKPM Spoiler: इस वजह से जेल जाएगा सवी का पती रजत

YRKKH का MAHA TWIST: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट