
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में आई फिल्म आरआरआर (RRR) जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमान मचाया, के डायरेक्ट एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर बात की। उन्होंने बताया कि वह महाभारत (Mahabharata) बनाना चाहते हैं और यह उनका जिंदगी का सबसे बड़ा सपना है। उन्होंने कहा- अगर मैं महाभारत बनाता हूं तो मुझे एक साल सिर्फ महाभारत का वर्जन पढ़ने में लग जाएंगे। मैं सिर्फ इसे 10 भागों में बनाने के बारे में सोच सकता हूं। राजामौली ने कहा- मैं जब भी कोई फिल्म बनाता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं महाभारत को बनाने के लिए कुछ नया सीख रहा हूं। यह कदम मेरे सपने को पूरा करने की दिशा बढ़ते दिखते हैं। हालांकि, अभी उन्होंने सिर्फ इसकी प्लानिंग पर बात की। अगर उनका यह सपना सच होता है तो कहा जा रहा है कि इस पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे।
डिफरेंट अंदाज में बनेगी राजामौली की Mahabharata
वैसे आपको बता दें कि महाभारत बनाने को लेकर एसएस राजामौली पहले भी कई बार बात कर चुके हैं। उन्होंने बताया था वो जो महाभारत बनाएंगे उसका अंदाज एकदम डिफरेंट होगा। इसकी कहानी महाभारत की कहानी की तरह ही होगी लेकिन इसे बनाने से पहले वह इसके किरदारों पर गंभीरता से काम करेंगे। और उनके साथ काम करने वाले इन सभी किरदारों को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ेंगी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो किरदार मैं महाभारत के लिए लिखूंगा वो अभी तक जो पढ़े गए या फिर देखें गए हैं, वैसे बिल्कुल नहीं होंगे। मैं महाभारत को अपनी सोच के हिसाब से बनाऊंगा। इसमें काफी कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा।
महेश बाबू के साथ काम कर रहे राजामौली
आपको बता दें कि राजामौली फिलहाल साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम कर रहे हैं। दोनों फिल्म एसएसएमबी 29 पर काम कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम चल रहा है। अभी फिल्म को लेकर उन्होंने कास्टिंग भी पूरी नहीं की है। आपको बता दें कि राजामौली वो डायरेक्टर है, जिन्होंने अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। वहीं, 2022 में आई उनकी फिल्म RRR ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें...
महिमा चौधरी की बेटी की सादगी ने जीता दिल, 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस
ऐसी दिखती है सनी देओल की होने वाली बहू, जुड़ी है इस पेशे से, 10 PHOTOS
सिंगल मदर है TV की यह TOP 10 हीरोइन, 1 तो 17 की उम्र में बन गई थी मां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।