एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में तकरीबन 835 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म 'रामायण' की लीड एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने एक पुराने वीडियो इंटरव्यू के चलते विवादों में घिर गई हैं। माता सीता की भूमिका निभाने जा रहीं साई इस वीडियो में भारतीय सेना के खिलाफ ऐसा बयान दे रही हैं, जिसे सुनने के बाद हर देशवासी आग बबूला हो रहा है और यह सवाल भी उठा रहा है कि वे 'रामायण' में सीता का रोल क्यों कर रही हैं। साई पल्लवी का यह वीडियो 2022 का है, जो अचानक से इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
साई पल्लवी इस वायरल वीडियो में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल पर बात कर रही हैं। साई कह रही हैं, "पाकिस्तान के लोग सोचते हैं कि हमारी सेना (इंडियन आर्मी) आतंकवादियों का ग्रुप है। लेकिन हमारे लिए वे ऐसे हैं। तो दृष्टिकोण बदल जाते हैं। मुझे हिंसा समझ नहीं आती।" जनवरी 2022 का यह वीडियो अचानक वायरल हुआ तो लोग साई पल्लवी पर भड़क उठे।
साई पल्लवी का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "हिस्टोरियन साई पल्लवी की वापसी। कश्मीरी हिंदू नरसंहार को पशु तस्करी से कम्पेयर करना...ब्रिलिएंट इनसाइट...है ना! और अब वह सीता माता के रूप में कास्ट की गई है। बॉलीवुड की कास्टिंग आग उगल रही है, लेकिन इस हिसाब से तो उनके पास सिर्फ एक दर्शक बचेगा...उनकी पीआर टीम।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बेहद ही दुखद है कि यह कम्युनिस्ट साई पल्लवी रामायण में सीता माता का रोल कर रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "कितनी मूर्ख है...पाकिस्तानी इस्लामिक आतंकियों ने जून में जम्मू में 9 निर्दोष तीर्थयात्रियों को मार डाला...तुम्हारी बकवास के लिए यह अनगिनत उदाहरणों में से एक है। पाकिस्तान चली जाओ।"
साई पल्लवी डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में सीता माता का रोल निभा रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, कन्नड़ स्टार यश रावण, सनी देओल हनुमान की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में हैं और काफी Buzz बना रही है। ऐसे में साई पल्लवी के पुराने बयान का वायरल होना फिल्म के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। देखना यह है कि साई पल्लवी अपने इस बयान पर क्या सफाई देती हैं।
और पढ़ें…
'रामायण' की सीता क्यों नहीं रखतीं PR एजेंसी? खुद बताई चौंकाने वाली वजह
रवीना टंडन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो 1200 करोड़+ कमाए