सामंथा फिल्मों के मामले में एक बेमिसाल स्टार हीरोइन हैं। खासकर टॉलीवुड में उन्होंने कई स्टार हीरो के साथ काम किया है। सामंथा ने महेश बाबू, पवन कल्याण, एनटीआर, राम चरण, अल्लू अर्जुन जैसे स्टार हीरो के साथ काम किया है और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसी दौरान नागा चैतन्य से प्यार हुआ और शादी कर ली। दोनों ने तीन साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए।