सामंथा रुथ प्रभु ने क्यों ठुकराया था 'शाकुंतलम' का ऑफर, बताया- फिर मैं कैसे हुई इसके लिए तैयार

Published : Mar 25, 2023, 03:42 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 03:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग मल्टी लैंग्वेज में रिलीज हो रही शाकुंतलम की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा किया था । सामंथा ने इसकी वजह भी बताई है।

PREV
18
सामंथा को सता रही चिंता

सामंथा ने बताया कि वे काफी लंबे वक्त से इसी पशोपेश में है कि वे इस किरदार के साथ जस्टिस कर पाईं हैं या नहीं। 

28
टाइटल रोल में हैं सामंथा

शाकुंतलम में, सामंथा ने मेनका और विश्वामित्र की बेटी शकुंतला की मुख्य भूमिका निभाई है।

38
14 अप्रैल को रिलीज़

गुनशेखर द्वारा निर्मित और निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुनशेखर ( Gunasekhar) के साथ सामंथा की पहला सपोर्ट है।

48
शाकुंतलम का ठुकरा दिया था प्रस्ताव

एक इंटरव्यु में, सामंथा ने इस बारे में खुलासा किया कि उन्होंने शाकुंतलम में काम करने के प्रस्ताव को शुरू में क्यों ठुकरा दिया था।

58
शकुंतला है पवित्र किरदार

एक्ट्रेस ने कहा कि शकुंतला से कई मायनों में अलग तरह का किरदार है। शकुंतला ऐतिहासिक, बेहद पवित्र, मासूम और गरिमा का प्रतीक है।

68
बोल्ड इमेज की वजह से थी पशोपेश में

सामंथा ने कहा कि मुझे उस समय इस बात के लिए श्योर नहीं कि मैं खुद को शकुंतला के रूप में बदल सकती हूं । हालांकि बाद में वे यह समझ कि वे एक एक्ट्रेस है, हर किरदार निभा सकती हैं।  

78
डायरेक्टर को कहा थैंक्स

सामंथा ने शाकुंतलम की एक तस्वीर शेयर करते हुए, , "मैंने आखिरकार आज फिल्म देखी ! Gunasekhar garu.. वाकई आपने कमाल कर दिया है। 

88
शाकुंतलम रहेगी दिल के करीब

सामंथा ने आग बताया ,कि यह कितनी खूबसूरत फिल्म है । हमारे महानतम महाकाव्यों में से एक शाकुंतलम को इतने प्यार से पर्दे पर उकेरा है। इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया। शाकुंतलम हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।

Recommended Stories