Shruthi Narayanan: तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है, जिसमें कास्टिंग काउच को एक्सपोज करने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से लोगों में आक्रोश है।
Shruthi Narayanan Casting Couch Video Leak: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का एक प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में तमिल सिनेमा में हो रहे कास्टिंग काउच को एक्सपोज किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन लीक हुए क्लिप की प्रमाणिता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, कईयों का कहना है कि ये डीपफेक वीडियो है, कुछ का कहना है कि ये सही है। इसी बहसबाजी में सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।
तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का 14 मिनट का एक प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है, जो तमिल सिनेमा में हो रहे कास्टिंग काउच को उजागर करता है। कथित तौर पर इंडस्ट्री में हुई ऑडिशन प्रोसेस के दौरान लीक हुई ये अनवेरीफाइड क्लिप ट्विटर, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर तेजी से वायरल रही है। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में वायरल हुई इस क्लिप को हजारों बार देखा जा चुका है। बता दें कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वायरल क्लिप पर नाराजगी जताई, जबकि अन्य ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए संभावित डीपफेक बताया है। हालांकि, अभी तक ये बात क्लियर नहीं हो पाई है कि ये वीडियो असली हैं या नहीं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार हुई है।
बता दें कि हैशटैग #ShruthiNarayananLeaked ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। इतना ही नहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मॉडरेशन प्रयासों के बावजूद डाउनलोड लिंक की तेजी से शेयरिंग देखने को मिल रही है, जिसमें साउंडक्लाउड और गिटहब अप्रत्याशित डिस्ट्रीब्यूटर चैनल के रूप में सामने आए है। ऑल्ट न्यूज जैसे प्लेटफॉर्म द्वारा फैक्ट जांच में पाया कि ऑनलाइन कम से कम 12 मैनिपुलेट वर्जन सर्कुलेट हुए हैं। तमिल फिल्म कम्युनिटी ने वीडियो को मनगंढ़त और फर्जी बताया है। वहीं, वीडियो के लीक होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मुझे दुख है कि उनका वीडियो लीक हो गया, मुझे उन प्रतिभाशाली महिलाओं के लिए भी बुरा लग रहा है, जिनसे उनकी भूमिकाएं छीन ली जाती हैं। एक अन्य ने लिखा- इतनी जागरूकता और हर चीज के बाद भी युवा पीढ़ी के स्टार्स का इस तरह से फंसना बहुत गलत है।
चेन्नई की रहने वाली 24 साल की एक्ट्रेस श्रुति नारायणन ने फिल्मों में आने से पहले सिरागडिक्का आसाई जैसे तमिल टीवी सीरियलों में काम किया। कंटेंट क्रिएशन के लिए जानी जाने वाली श्रुति के इंस्टाग्राम पर 420K फॉलोअर्स हैं। को-स्टार्स उन्हें एक डेडिकेटेड प्रोफेशनल कहते हैं, जो सेंसेशनल प्रोजेक्ट के बजाए स्क्रिप्ट और अपने किरदार पर ज्यादा फोकस करती हैं।