दुबई में 5 और 6 सितम्बर को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2025 की धूम रही। इस दौरान Pushpa 2, Kalki 2898 AD, Amaran और The Goat Life की धूम रही। अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी, पृथ्वीराज समेत कई सितारों ने अवॉर्ड जीते।
SIIMA 2025 Awards Winners: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (AIIMA) 2025 का ऐलान शनिवार रात दुबई में किया गया। इस मौके पर वहां तमिल और मलयालम सिनेमा की फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स घोषित किए गए। इस दौरान बॉलीवुड से साउथ पहुंचे और डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप ने तमिल फिल्म 'महाराजा' के लिए बेस्ट विलेन का अवॉर्ड जीता तो वहीं मलयालम में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड 'मार्को' के लिए जगदीश को मिला। नीचे देख सकते हैं SIIMA 2025 के सभी विजेताओं (तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़) की लिस्ट...
तमिल सिनेमा में SIMMA 2025 विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट फ़िल्म: अमरन
बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार पेरियासामी (अमरन)
लीडिंग रोल में बेस्ट एक्टर (फीमेल): साई पल्लवी (अमरन)
निगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर: अनुराग कश्यप (महाराजा)
कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर: बाला सरवनन (लुब्बर पांडु)
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।