सांस लेने में हुई तकलीफ के चलते साउथ सुपरस्टार मोहनलाल अस्पताल में भर्ती

south actor mohanlal hospitalised. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर मोहनलाल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती में कराया गया है। बताया जा रहा है कि 64 साल के मोहनलाल को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं जांच के बाद पता चला कि एक्टर को तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी थी। मोहनलाल का इलाज कर रहे डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि एक्टर को इन्फेक्शन हुआ है और उन्होंने उन्हें पब्लिक प्लेस पर जाने से मना किया है।

मोहनलाल की हेल्थ अपडेट

Latest Videos

अस्पताल के अधिकारियों ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसे इंडस्ट्री ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें लिखा है- यह प्रमाणित किया जाता है कि मैंने 64 साल के मोहनलाल एमआरडी नंबर 1198168 की जांच की है। उन्हें हाई फीवर, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द शिकायत है। उन्हें वायरल संक्रमण होने का संदेह है। उन्हें 5 दिनों तक आराम के साथ दवाएं लेने की जरूरत है और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी गई है। मोहनलाल की हेल्थ को लेकर खबर वायरल होते ही उनके फैन्स चिंता में पड़ गए है। सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

मोहनलाल के वर्कफ्रंट के बारे में

मोहनलाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती सुपरस्टार्स में की जाती है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि मोहनलाल ने अभी तक अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म एल2: एमपुरान की शूटिंग पूरी की है। ये 2019 में आई फिल्म लूसिफेर का सीक्वल है। उनकी अपकमिंग फिल्म बैरोज है, जो इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस मूवी का बजट 100 करोड़ हैं।

ये भी पढ़ें...

सामने आए Bigg Boss 18 के 16 कंटेस्टेंट्स के नाम, जानें कौन-कौन शामिल

छप्परफाड़ कमाई करने आ रहे 8 कॉमेडी मूवीज के सीक्वल, 4 में अक्षय कुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh