
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर कन्नड़ एक्ट्रेस और एंकर अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastarey, dies due to) का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें लंग कैंसर हो गया था, जिसकी वजह से वो काफी दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनके पति ने बताया कि वो 2 साल के इस बीमारी से पीड़ित थीं। इस दुखद खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ उठी है। वहीं अपर्णा के फैंस और उनके दोस्त सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कर्नाटक के सीएम ने जताया दुख
अपर्णा के निधन के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'अभिनेत्री और मशहूर प्रस्तोता अपर्णा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। यह दुखद है कि एक मल्टी टैलेंटेड, जो सरकारी कार्यक्रमों सहित प्रमुख कन्नड़ चैनलों के शो में कन्नड़ भाषा में बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुति देकर देश में एक घरेलू नाम थी, बहुत जल्द ही हमें छोड़कर चली गई।' इसके साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों को कठिन समय में मजबूत रहने के लिए भी कहा।
कौन हैं अपर्णा वास्तारे?
अपर्णा का जन्म चिक्कमगलुरु के पनाचनहल्ली में हुआ था। हालांकि, अपर्णा की परवरिश बेंगलुरु में हुई। इसके बाद अपर्णा ने संगीत, साहित्य और संस्कृति में इंट्रेस्ट लिया और फिर 1985 की आई कन्नड़ फिल्म 'मसानदा होवु' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद अपर्णा ने कई टेलीविजन शो में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। यहां तक कि उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो जॉकी के रूप में भी काम किया था। इसके अलावा अपर्णा ने नम्मा मेट्रो में कन्नड़ भाषा में अपनी आवाज दी थी। वहीं अपर्णा कन्नड़ रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आई थीं।
और पढ़ें..
जानिए Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी में 1 गाना गाने के लिए कितने करोड़ वसूल रहे सिंगर REMA
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।