साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

Published : Feb 01, 2023, 11:52 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आने वाले कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) आज यानी 1 फरवरी को 67 साल के हो गए है। आपको बता दें कि उनके पास इतनी प्रॉपर्टी है कि यश की केजीएफ 2 (KGF 2) जैसी 5-5 फिल्में बनाई जा सकती है।

PREV
18

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मानें तो ब्रह्मानंदम करीब 490 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 1-2 करोड़ रुपए से ज्यादा चार्ज करते हैं। 

28

कहा जाता है कि आंध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में जन्म ब्रह्मानंदम का बचपन काफी गरीबी में गुजरा। उनका परिवार को 1-1 रोटी के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ता था। 

38

आज की बात करें तो ब्रह्मानंदम काफी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। करोड़ों की प्रॉपर्टी के साथ उनका पास आलीशान कारों को खजाना भी है। उनके पास मर्सिडीज बेंज, इनोवा, Audi Q7, Audi R8 जैसी कारें हैं।

48

ब्रह्मानंदम के पास हैदराबाद के पॉश इलाके यानी जुबली हिल्स पर एक लग्जीरियस बंगला है। इसके अलावा उनके पास अलग-अलग सिटीज में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। 

58

आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रह्मानंदम ने अपने 36 साल के करियर में 1100 फिल्मों में काम किया है। साउथ की ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने कॉमेडियन का रोल प्ले किया है।

68

ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ये रिकॉर्ड 2007 में एक ही भाषा में करीब 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए दर्ज किया गया था। बता दें कि उन्हें 2009 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

78

शायद कम ही लोगों को यह पता है कि फिल्मों में काम करने से पहले ब्रह्मानंदम एक स्कूर में टीजर की नौकरी करते थे। हालांकि, वह हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1987 में की थी।

Recommended Stories