नरेश और राम्या रघुपति की शादी लगभग एक दशक पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। पिछले साल जुलाई में राम्या ने दावा किया था कि नरेश ने पवित्रा लोकेश से चौथी शादी कर ली है। इतना ही नहीं, उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक होटल के कमरे में मौजूद नरेश पर चप्पल से हमला करते देखा गया था। उस वक्त नरेश ने पवित्रा के साथ शादी की खबर को गलत बताया था। लेकिन बाद में उन्होंने घोषणा की थी कि वे उनसे जल्दी ही शादी कर लेंगे।