हर दिन शराब पीते थे रजनीकांत, फूंक जाते थे अनगिनत सिगरेट, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jan 27, 2023, 11:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने इसमें खुलासा किया है कि एक वक्त था, जब वे सिगरेट, शराब और मांसाहार के आदी हो गए थे। उन्होंने एक इवेंट के दौरान यह बात कही है..

PREV
17

दरअसल, 72 साल के रजनीकांत को 26 जनवरी को तमिल प्ले 'Charukesi' के सेलिब्रेशन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। इस दौरान रजनी ने प्ले के डायरेक्टर और एक्टर वाय जी महेंद्रन की जमकर तारीफ़ की और उनका शुक्रिया अदा किया।

27

रजनीकांत ने कहा, "पत्नी लता से मिलवाने के लिए मैं हमेशा वाय जी महेंद्रन का ऋणी रहूंगा। जब मैं कंडक्टर था तो हर दिन शराब पीता था। हर दिन इतनी सिगरेट पी जाता था, जिनका कोई हिसाब नहीं है।"

37

रजनी ने आगे कहा, "मेरे दिन की शुरुआत मांसाहार से होती थी। दिन में कम से कम दो बार नॉन वेज खाता था।शाकाहारी लोगों को देखकर मुझे बुरा लगता था। लेकिन ये तीनों (शराब, सिगरेट और मांसाहार) घातक कॉम्बिनेशन हैं।"

47

बकौल रजनीकांत, "मेरा मानना है कि जो इंसान इन तीनों का सेवन लंबे समय तक करता है, वह 60 साल की उम्र के बाद हेल्दी नहीं रह सकता। यह मेरी पत्नी थी, जिसने मुझ पर प्यार बरसा कर मुझे बदल दिया। उसने मुझे अनुशासित जिंदगी जीना सिखाया।"

57

रजनीकांत की शादी 26 फ़रवरी 1981 को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में लता रंगाचारी से हुई थी। बताया जाता है कि लता रंगाचारी चेन्नई के एथिराज कॉलेज फॉर वीमेन की स्टूडेंट थीं और उन्होंने शादी से पहले एक कॉलेज मैगजीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू किया था। 

67

रजनीकांत और लता की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत। सौंदर्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं। उनकी शादी उद्योगपति अश्विन रामकुमार से हुई थी, जिनसे उनका तलाक हो चुका है।  वहीं, ऐश्वर्या की शादी तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष से हुई है। 

Read more Photos on

Recommended Stories