- Home
- Entertianment
- Bollywood
- रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख़ खान की 'पठान', घबराए मेकर्स ने लगाई यह गुहार
रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख़ खान की 'पठान', घबराए मेकर्स ने लगाई यह गुहार
- FB
- TW
- Linkdin
जाहिरतौर पर फिल्म के मेकैर्स के लिए यह चिंता का विषय है। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर दर्शकों से स्पॉइलर्स और पायरेसी से बचने की की गुजारिश की है।
YRF ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "सबसे बड़े एक्शन ड्रामे के लिए तैयार हैं। सभी से विनम्र आग्रह है कि वे किसी भी तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग, इसे साझा करने और किसी भी स्पॉइलर से परहेज करें।पठान का एक्सपीरियंस सिर्फ सिनेमाघरों में लें। YRF 50 के साथ 'पठान' के टिकट बुक करें। 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही 'पठान' का जश्न अपनी नजदीकी बड़ी स्क्रीन पर मनाएं।"
'पठान' के ऑनलाइन लीक होने की खबर पर शाहरुख़ खान के साथ 'जब तक है जान' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कटरीना कैफ ने भी फैन्स से प्राइवेसी को अवॉयड करने की अपील की है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "मेरा दोस्त 'पठान' खतरनाक मिशन पर है। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह बेहद जरूरी है कि आप इस बारे में कुछ भी जाहिर ना करें। अब आप सभी इस क्लासिफाइड मिशन का हिस्सा हैं।"
बात 'पठान' की करें तो यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की तीन फ़िल्में पहले रिलीज हो चुकी हैं। सबसे पहले 'एक था टाइगर' आई, जो 2012 में रिलीज हुई थी और जिसमें सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 198.78 करोड़ रुपए कमाए थे। फिर 2017 में सलमान खान को लेकर ही यशराज फिल्म्स ने 'टाइगर जिंदा है' बनाई, जिसका कलेक्शन करीब 339.16 करोड़ रुपए रहा था। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था।
2019 में YRF स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने तकरीबन 317.91 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।
और पढ़ें…
शाहरुख़ खान की कोई फिल्म टॉप 21 मूवीज में भी नहीं , क्या 'पठान' रच पाएगी कमाई का यह इतिहास?
20 महीने बाद ट्विटर पर लौटीं कंगना रनोट, इंटरनेट यूजर ने स्वागत करते हुए कहा- मसाला मिस कर रहा था
67 साल के अनुपम खेर की 'बॉडी' देख अक्षय कुमार ने लिए मजे, बोले- आपने कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया
हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रही 'चूचा' की टोली, जानिए कब रिलीज होगी ‘Fukrey 3’