वो साउथ मूवी, जिसके बने 4 रीमेक, इसमें 1 बॉलीवुड में हुआ कॉपी, सभी HIT

Published : May 08, 2025, 07:44 AM IST

Film Manichitrathazhu Remake 4 Times: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म मणिचित्राथजू के लगातार 4 रीमेक बने और सभी हिट रही। बॉलीवुड में भी मूवी के का रीमेक बना और ये भी सुपरहिट रहा।

PREV
16

साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने के चलन काफी सालों से चला रहा है। बॉलीवुड के साथ अन्य फिल्म इंडस्ट्री भी साउथ फिल्मों का रीमेक बना रही है। इन्हीं में एक हॉरर फिल्म है मणिचित्राथजू, जिसके करीब 4 रीमेक बने। आइए, जानते हैं इनके बारे में…

26

मोहनलाल-सुरेश गोपी की 1993 में मलयालम फिल्म मणिचित्राथजू आई थी। 30 लाख के बजट में बनी फिल्म ने 2.7 करोड़ कमाए थे। ये मूवी ब्लॉकबस्टर रही और फिर लगातार इसके रीमेक बने।

36

फिल्म मणिचित्राथजू का 2004 में अपथमित्रा नाम से रीमेक बनाया गया। इस फिल्म में विष्णुवर्धन-सौंद्रर्या लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट 3 करोड़ था और इसने 20 करोड़ का कलेक्शन किया था।

46

2005 में फिर इसका रीमेक चंद्रमुखी के नाम से बनाया गया। इस फिल्म में रजनीकांत, ज्योतिका और नयनतारा लीड रोल में थे। इस मूवी का बजट 19 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था।

56

बंगाली में फिल्म का रीमेक बनाया गया, जिसका नाम राजमोहोल था। 2005 में आई इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, अभिषेक चटर्जी, अनु चौधरी ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।

66

2007 में फिर रीमेक बनाया गया। इस बार बॉलीवुड ने इसे कॉपी किया। भूल भुलैया नाम से बनी फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ कमाए थे। बाद में भूल भुलैया के और 2 पार्ट बने, जो ब्लॉकबस्टर रहे।

Read more Photos on

Recommended Stories